सरकारी कागजात व अन्य सामान की चोरी फोटो नंबर- 42 सड़क पर फेंके गये कागजात को देखते सदर एसडीओ, 43 बोरा में रखा पेटी, 44 सरकारी कागजात खाती गाय, 45 कमरे का टूटा दरवाजा व बैलेट बॉक्स — कर्मियों के हंगामा पर शेष कागजात फेंक भाग गयी महिलाएं व टेंपो चालक — अब तक कितनी बार हो चुकी है सरकारी कागजात की चोरी सीतामढ़ी : सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप एक खंडहरनुमा हॉल है. उसमें पंचायत चुनाव से संबंधित कागजात व बैलेट बॉक्स रखा हुआ है. शुक्रवार को कूड़ा-कर्कट चुनने वाली दो-तीन महिलाएं उक्त खंडहरनुमा कमरे का गेट तोड़ कर काफी कागजात, बैलेट बॉक्स व कागजात रखे पेटी को बोरा में रख कर तीन टेंपो से ले जा रही थी. इसी बीच, किसी ने सदर अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों को इसकी जानकारी दी. कर्मियों के हल्ला करने पर महिलाओं के अलावा दो टेंपो चालक समान फेंक कर फरार हो गया, जबकि कागजात व अन्य सामान के साथ एक टेंपो चालक फरार हो गया. हालांकि एक टेंपो सामान लेकर फरार हो जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. — कागजात की चोरी पहली बार नहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उक्त महिलाओं द्वारा खंडहरनुमा कमरे से बैलेट बॉक्स व कागजात की चोरी कोई पहली बार नहीं की गयी है. इससे पूर्व कई बार व कई टेंपो कागजात व अन्य सामान ले जाया जा चुका है. बताया गया है कि खंडहरनुमा कमरे में निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात रखे जाने के बाद भी इसकी सुरक्षा के प्रति विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं रहे. गंभीर रहते तो शायद चोरी की घटनाएं नहीं होती. कमरे का दरवाजा व खिड़की जर्जर हो चुका है. — एसडीओ ने कार्रवाई की बात कहीइसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने अपने कर्मियों से पूछताछ की. कर्मियों ने यह कह कर इस मामले से पल्ला झाड़ लिया कि भले हीं खंडहरनुमा कमरा अनुमंडल कार्यालय के समीप है, इसमें रखा सामान जिला पंचायत राज कार्यालय का है. बावजूद एसडीओ का कहना था कि कमरे में रखा कागज किसी भी विभाग का हो, उसकी देखरेख हम सबों को भी करनी चाहिए. यह नसीहत देने के बाद एसडीओ श्री कृष्ण ने सड़क पर बोरा में रखे कागजात व कागजात वाले पेटी का जायजा लिया. बताया कि संबंधित की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सरकारी कागजात व अन्य सामान की चोरी
सरकारी कागजात व अन्य सामान की चोरी फोटो नंबर- 42 सड़क पर फेंके गये कागजात को देखते सदर एसडीओ, 43 बोरा में रखा पेटी, 44 सरकारी कागजात खाती गाय, 45 कमरे का टूटा दरवाजा व बैलेट बॉक्स — कर्मियों के हंगामा पर शेष कागजात फेंक भाग गयी महिलाएं व टेंपो चालक — अब तक कितनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement