सीतामढ़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर से लेकर गांव तक तैयारी जोरों पर है. शहर स्थित लखनदेई नदी के घाटों पर जिले के सबसे अधिक व्रती छठ पर्व मनाती हैं. इसको ध्यान में रख कर नगर परिषद की ओर से वार्ड नंबर-23 स्थित रेलवे पुल से लेकर रामघाट व सीताघाट समेत राजोपट्टी चक तक नदी से जलकुंभी निकाला जा रहा है.
वही नदी के बाहर घाटों की सफाई तेज गति से चल रहा है. नप सभापति सुवंश राय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी घाटों को स्वच्छ बनाया जा रहा है. सफाई अभियान में नगर परिषद के 40 से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया गया है.
सफाई के बाद पानी में चूना डाला जाएगा, ताकि पानी के अंदर के कीड़े को मारा जा सके. बताया कि पानी को स्वच्छ बनाने के लिए 15 से 20 पंप सेट के माध्यम से नदी में नया पानी डाला जाएगा. इसके अलावा राजोपट्टी चक से लेकर रेलवे पुल के समीप तक रिंग बांध के दोनों किनारे ब्लीचिंग पाउडर मारा जाएगा.
छठ से 24 घंटे पूर्व संपूर्ण घाटों को आकर्षक लाईटों से सजाया जाएगा. पूरे शहर में भेपर लाईट के साथ ही जगह-जगह साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जगह-जगह गेट व पंडाल लगाया जाएगा. लखनदेई पुल के समीप प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा.