ससीतामढ़ी/पुपरी : प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बिहार की जनता को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के रुझान से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास प्रकट करते हुए बिहार के चुनावों में राजग को सरकार बनाने का जनादेश दिया है.
उनकी पार्टी और उसके नेता उपेंद्र कुशवाहा तथा डॉ अरुण कुमार के सहयोग में सामाजिक न्याय की ताकतें एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. श्री मिश्रा ने कहा कि जाति पाती के आधार पर जनता को विभाजित करते हुए सत्ता सुख भोगने का मंसूबा पालने वाले नेताओं की मंशा को जनता ने विफल कर दिया है.
सीतामढ़ी-शिवहर की सभी नौ सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. उधर हिंदुस्तानी अवाम पार्टी(सेकुलर) के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी.