28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प फोटो नंबर- 1 निदेशक, ई सुमित कुमार मिश्रा, 2 प्राचार्य अर्चना मिश्रा, 3 से 24 तक छात्र-छात्राएं सीतामढ़ी. अंधकार पर प्रकाश का त्योहार दीपावली के नजदीक आते ही तैयारी को लेकर सभी लोग उत्सुक हैं. घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, दुकानों की सजावट आदि जोरों पर है. पर्व को लेकर […]

इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प फोटो नंबर- 1 निदेशक, ई सुमित कुमार मिश्रा, 2 प्राचार्य अर्चना मिश्रा, 3 से 24 तक छात्र-छात्राएं सीतामढ़ी. अंधकार पर प्रकाश का त्योहार दीपावली के नजदीक आते ही तैयारी को लेकर सभी लोग उत्सुक हैं. घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, दुकानों की सजावट आदि जोरों पर है. पर्व को लेकर स्कूली बच्चे भी इको फ्रेंडली दीपावली मनाने को उत्सुक दिख रहे हैं. बच्चों की तैयारी को जानने के लिए प्रभात खबर की टीम मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चों से बातचीत की पेश है कुछ प्रमुख अंश. वर्ग दशम के मकसद कुमार : दीपावली अज्ञानता रूपी अंधकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश व बुराई पर अच्छाई का त्योहार है, इसे इको फ्रेंडली के रूप में मनायेंगे. त्योहार से पूर्व घर व आसपास की सफाई करेंगे और पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसे मिल-जुल कर खुशी पूर्वक मनायेंगे. वातावरण प्रदूषित न हो इसके लिए पटाखे नहीं फोड़ेंगे. दीप में केरोसिन के बदले तील के तेल का प्रयोग करेंगे और बच्चों के बीच मिठाइ बाटेंगे. वर्ग नवम की सोनम, शुभम, सुमित व मनोहर : प्रकाश पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से दोस्तों के साथ मिल कर मनायेंगे. इस दिन रंगोली बनायेंगे और रात को मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा करेंगे. आसपास की सफाई कर कूड़ा-कर्कट को कूड़ेदान में ही डालेंगे और मां को दीपक में तील का तेल या घी का प्रयोग करने की सलाह देंगे. वर्ग आठ की नीतू कुमारी : दीपावली खुशियों का त्योहार है. इस अवसर पर कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे अभिभावक व पड़ोसियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़े. पर्यावरण की रक्षा के लिए पटाखे नहीं फोड़ेंगे और केरोसिन के बदले दीपक में तील व सरसों के तेल का उपयोग करेंगे. वर्ग सात की निशा प्रिया व सिटू कुमार : दीपावली दीपमाला का त्योहार है. इसे खुशी पूर्वक मनायेंगे. इस अवसर पर समाज से अंधकार रूपी अज्ञानता को दूर करने के साथ ही सौहार्द व शांति स्थापित करने का संकल्प लेंगे. साफ-सफाई करेंगे और दीवाली के दिन मिठाइयां बाटेंगे. वर्ग छह का अविनाश, धीरज, सुजीत, ओसमा व निशा : भगवान राम द्वारा रावण वध करने के बाद सबसे पहले अयोध्या वासी असत्य पर सत्य की विजय की खुशी में दीपावली का त्योहार मनाया था. तब से प्रतिवर्ष यह पर्व मनाया जाने लगा है. दीपावली बुराई पर अच्छाई के विजय का त्योहार है. हम इस दिन जीवन में अच्छा बनने का व किसी का बूरा नहीं करने का संकल्प लेंगे और दोस्तों के बीच मिठाइयां बाटेंगे. वर्ग पांच की प्रीति, भावना, अनामिका, जिज्ञासा प्रिया, नेहा, अभिषेक, विवेक, प्रवीण व रौशन : दीपावली खुशी व स्वच्छता का त्योहार है. इस पर्व से एक माह पूर्व से ही लोग अपने घर व आसपास की सफाई में जुट जाते हैं. बच्चे को भी अपने अभिभावकों को साफ-सफाई में सहयोग करना चाहिए. हमलोग दीवाली के दिन रंगोली बनायेंगे. पटाखे नहीं फोड़ेंगे. दीपक में तील या सरसों के तेल का प्रयोग करेंगे और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा रोपण भी करेंगे. सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये त्योहार स्कूल के निदेशक ई सुमित कुमार मिश्रा : जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है. कहा है कि दीवाली अंधकार पर प्रकाश का पर्व है. पटाखें का प्रयोग न करें और अपने घर में केरोसिन के बदले दीप में तील व सरसों के तेल का प्रयाग करने की सलाह दें. साथ ही जीवन में हमेशा सच्चाई का साथ देने का संकल्प लें. पर्यावरण का ध्यान रखें प्राचार्य अर्चना मिश्रा : दीवाली खुशी व सुख-समृद्धि का त्योहार है. प्रत्येक व्यक्ति को इस दिन भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए. साथ ही वैर-भाव को भुला कर शांति व सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए. वे बच्चों से अपील करेंगे कि दीवाली के दिन पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों से परहेज करें और अपने घर में केरोसिन के बदले तील का तेल, घी का दीपक आदि जला कर खुशी मनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें