21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ की तैयारी में जुटे लोग

दीपावली व छठ की तैयारी में जुटे लोगफोटो. एसई-1 मिट्टी का बर्तन व दीप बनाता कुंभकार. एसइ-2 गुदरी बाजार में सजी दउरा की दूकानें.एसई 4 चाक चलाकर पर दीप बनाता कारीगर. एसई-5 शमां चकवा दिखता बच्चा. एसई: 3 हाथी निर्माण में जुटा करीगरप्रतिनिधि, शिवहर. क्षेत्र में दीपावली व छठ की तैयारी में लोग जुट गये […]

दीपावली व छठ की तैयारी में जुटे लोगफोटो. एसई-1 मिट्टी का बर्तन व दीप बनाता कुंभकार. एसइ-2 गुदरी बाजार में सजी दउरा की दूकानें.एसई 4 चाक चलाकर पर दीप बनाता कारीगर. एसई-5 शमां चकवा दिखता बच्चा. एसई: 3 हाथी निर्माण में जुटा करीगरप्रतिनिधि, शिवहर. क्षेत्र में दीपावली व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. लोग दीप, सुपली, दउरा व अन्य सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है. वहीं मिट्टी के दीप, हाथी व घड़ा आदि के कारोबारी इसका निर्माण कार्य भी तेज कर दी है. जिले में बहुआरा, बीरा छपड़ा समेत विभिन्न गांवों में कुुम्हार जाति के लोग मुख्य रूप से मिट्टी के बर्तन के व्यवसाय से जुड़े हैं. बहुआरा गांव निवासी मिट्टी के बर्तन के कारोबारी रामू पंडित, रामदत्त पंडित ने कहा कि इस बार बाजार में दीप 50 रुपये सैकड़ा बेचा जा रहा है. बिजली के बल्ब, मोमबत्ती व केरोसिन तेल से जलाये जाने वाले दीया का भी प्रयोग दीपावली में होता है. कहा कि समय बदलने के बावजूद दीप की मांगों में कमी नहीं आयी है. पहले लोग दीप निर्माण में प्रयोग होने वाला काली व पीली मिट्टी नि:शुल्क दे देते थे. लेकिन अब इसे खरीदना पड़ता है. जिसके कारण मिट्टी के बर्तनों की कीमत बढ़ी है. दीप के साथ छठ के समय प्रयोग में आने वाले हाथी, कलश, ढकना, व शमा चकैवा का भी निर्माण किया जा रहा है. हाथी 125 रुपये से लेकर 500 से अधिक में बिक जाता है. शमा चकैवा 50 रुपये से 200 रुपये तक में बिक रहा है. इधर बाजारों में दउरा, सुप व अन्य सामग्री की बिक्री जारी है. शिवहर गुदरी बाजार में दउरा, सुप की दुकानें सजी रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें