बैरगनियाः राज्य सरकार के निर्देश पर निदेशालय एमडीएम की 16 सदस्यीय टीम सोमवार को प्रखंड के 79 विद्यालयों में जांच को पहुंचे थे. जांच टीम की सदस्य आरती कुमारी म. वि. कन्या अशोगी, गुरुकुल आर्य समाज आवासीय विद्यालय व बनवारी म. वि. बैरगनिया में एमडीएम की जांच की. इस दौरान आरती ने बताया कि म. वि. अशोगी कन्या के प्रधान शिक्षक जय करण बगैर सूची के अनुपस्थित थे.
कारण विद्यालय का अभिलेख नहीं मिला. शिक्षक मोहन राम के अनुसार विद्यालय में तीन रसोइया कार्यरत हैं. निरीक्षण में दो रसोइया ही पायी गयी. साधनसेवी राकेश कुमार ने बताया कि म. वि. नंदवाड़ा, म. वि. बेगाही, म. वि. आदमवान पुनर्वास, म. वि. ततमा टोला मुशाचक की जांच की गयी. बताया कि भोजन सभी विद्यालयों में बन रहा था, परंतु म. वि. आदमवान पुनर्वास व म. वि. ततमा टोला द्वारा अभिलेख नहीं दिया गया. साधनसेवी मो नौशाद ने प्रा. वि. मंसूरी टोला, म. वि. पचटकी यदुा का निरीक्षण किया. बताया कि म. वि. पचटकी यदु में पाया कि नामांकित कुल 1250 में से 60 बच्चे मौजूद थे. वहीं विद्यालय द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया. वहीं प्रा. वि. मंसूरी टोला में मात्र 60 बच्चे हीं थे.
वहीं प्रधान शिक्षक द्वारा अभिलेख प्राप्त कराया गया. एमडीएम भी संतोष जनक था. प्रा. वि. मंसूरी टोला, पचटकी यदु, प्रा. अनुसूचित टोला पचटकी यदु, प्रा. वि. सुढ़ा टोला पचटकी यदु व प्रा. वि. धांगर टोला पताही में एक माह से राशि के अभाव में एमडीएम नहीं बनायी जा रही है. बताया कि विद्यालय समिति की बैठक कर एमडीएम प्रभारी के माध्यम से जिला एमडीएम प्रभारी को एचएम द्वारा सूचना भेजी जायेगी. वहीं जांच के क्रम में प्रधान शिक्षक द्वारा ऐसी कार्रवाई करने का कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसका प्रतिवेदन जिला को भेजा जायेगा. जांच टीम में प्रमोद बिहारी मंडल, अंजनी कुमार, विवेक कुमार, उमेश झा, मनोज कुमार, उदय कुमार सिंह व नंद किशोर गुप्ता समेत 10 कर्मी मौजूद थे.