कॉमन सेंटर खुला, पर नहीं मिला पहचान पत्र फोटो नंबर- 1 कॉमन सेंटर का लगा बोर्ड. रसीद कटाने के एक माह बाद भी नहीं मिला पहचान पत्र शिकायत सुनने को अधिकारी तैयार नहीं बोखड़ा. प्रखंड कार्यालय पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए व वोट के प्रतिशत में बढ़ोतरी के उद्देश्य से कॉमन सेंटर खोले गये. बताया गया कि इसके माध्यम से लोगों को हाथों-हाथ मतदाता पहचान पत्र मिल जायेगा. इसके एवज में लोगों को काउंटर पर तीन रुपये का रसीद कटाना पड़ेगा. लोग रसीद भी कटाये, पर उन्हें अब तक पहचान पत्र नहीं मिल पाया है. बीडीओ किये थे उद्घाटन गत माह बीडीओ महेश्वर पंडित ने कॉमन सेंटर का उद्घाटन किये थे. तब पहचान पत्र से वंचित लोगों को लगा था कि अब उन्हें पहचान पत्र के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सैकड़ों लोगों ने काउंटर पर तीन रुपये जमा कर रसीद भी कटवाये, पर एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक किसी को पहचान पत्र नहीं मिल पाया है. सबसे दुखद बात यह है कि एक नवंबर को मतदान है, पर काउंटर से कर्मी भी नदारद रहते हैं, इससे वैसे लोग जो रसीद कटवा चुके हैं वे मायूस हो गये हैं.गलत आइडी के चलते परेशानी इस बाबत अनुज्ञप्ति प्राप्त कॉमन सेंटर के संचालक नवीन कुमार ने बताया कि जिला से गलत आइडी देने व सहज के स्टेट मैनेजर स्वर्णिमा गुप्ता द्वारा आज-कल करने के चलते लोगों को पहचान पत्र नहीं मिल पा रहा है. वे खुद परेशान हैं, पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इधर, सहज के स्टेट मैनेजर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वे लगातार बैठक में व्यस्त हैं, बाद में शिकायत पर विचार होगा.
BREAKING NEWS
कॉमन सेंटर खुला, पर नहीं मिला पहचान पत्र
कॉमन सेंटर खुला, पर नहीं मिला पहचान पत्र फोटो नंबर- 1 कॉमन सेंटर का लगा बोर्ड. रसीद कटाने के एक माह बाद भी नहीं मिला पहचान पत्र शिकायत सुनने को अधिकारी तैयार नहीं बोखड़ा. प्रखंड कार्यालय पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए व वोट के प्रतिशत में बढ़ोतरी के उद्देश्य से कॉमन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement