31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाब मिला गुम है फाइल

सीतामढ़ीः समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम डॉ प्रतिमा ने करीब 100 आवेदनों की सुनवाई की. डुमरा के राघोपुर बखड़ी की संजिदा नाज व शबनम तब्बशुम ने डीएम को बताया कि वह दोनों गत वर्ष मवि करनहिया में बतौर शिक्षा स्वयं सेवक एक वर्ष कार्य किया. बिना वेतन भुगतान किये प्रधान शिक्षक द्वारा […]

सीतामढ़ीः समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम डॉ प्रतिमा ने करीब 100 आवेदनों की सुनवाई की. डुमरा के राघोपुर बखड़ी की संजिदा नाज व शबनम तब्बशुम ने डीएम को बताया कि वह दोनों गत वर्ष मवि करनहिया में बतौर शिक्षा स्वयं सेवक एक वर्ष कार्य किया.

बिना वेतन भुगतान किये प्रधान शिक्षक द्वारा उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया.दोनों का कहना था कि कार्य पर रखे जाने के दौरान वेतन 3500 रुपये बताया गया और बाद में 5500 रुपये वेतन किये जाने की बात कह प्रधान शिक्षक प्रभुनाथ सुदामा ने 20 हजार रुपये ले लिये.

मामले की जांच का आदेश डीइओ को दिया गया. परसौनी प्रखंड के देमा के सतीश कुमार व नीरज कुमार समेत अन्य ने गत दिन आयी तूफान से धान व ईंख की फसल की क्षति से अवगत कराया. बाजपट्टी प्रखंड के माधोपुर चतरी की रोशन खातून ने बताया कि इंदिरा आवास की राशि उसके खाते में भेज दिये जाने के बाद बीडीओ द्वारा भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. इस बाबत बीडीओ से प्रतिवेदन मांगा गया. रून्नीसैदपुरकी गाढ़ा की मोमिना खातून ने इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. कार्यालय में पता करने गयी तो उसे बताया गया कि इंदिरा आवास का फाइल गुम है. बीडीओ से जवाब मांगा गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक नेसार अहमद, एसडीसी सुनील कुमार, मो मिर्जा आरिफ रजा, सुनील कुमार झा, निरोज कुमार भगत व मुकेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें