पेयजल जांच में लंबी छलांग की तैयारी मुजफफरपुर में राष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता को प्रयोगशाला बनेगासमस्तीपुर, प्रतिनिधि . पेयजल जांच की गुणवत्ता में अब बहुआयामी सुधार होने वाला है. पास के जिले मुजफफरपुर में राष्ट्रीय स्तर के एनबीएल लैब की स्थापना होने जा रही है. जिसके बाद समस्तीपुर सहित आस-पास के सभी जिलों में पेयजल जांच की गुणवत्ता में सुधार होगा. अभी जहां जिला जांच प्रयोगशाला में सिर्फ पेयजल की अशुद्धता की पुष्टि की जाती थी. वहीं इस प्रयोगशाला के स्थापित हो जाने के बाद किसी भी पेयजल के नमूने में अशुद्धियों पाये जाने पर इनका बूनियादी स्तर से जांच कर इसे सुधारने की कारवाई हो सकेगी. अभी अगर किसी पेयजल नमूने में बैक्टॉलाजिकल अशुद्धियां पायी जाती है तो इसकी गहराई से जांच के लिये पटना स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजा जाता है. जहां पूरे राज्य भर से नमूने की जांच होने के कारण कई सप्ताह का वक्त लग जाता था. रिपोर्ट मिलने में देरी के कारण स्थानीय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सिर्फ चापाकलों को सील बंद कर देता था. गुणवत्ता स्तर का प्रयोग शाला बन जाने के बाद जिला से नमूना भेजा जायेगा. जहां जांच कर त्वरित रिपोर्ट जारी हो सकेगी. जिला जांच प्रयोगशाला के रसयानज्ञ संदीप भारती ने बताया कि अभी देश में एनबीएल स्तर का एकमात्र जांच प्रयोगशाला पटना में कार्यरत है. दूसरा प्रयोगशाला मुजफफरपुर में बनने जा रहा है. इसके निर्माण में दो करोड़ की राशि खर्च आयेगी. वहीं इसमें रसायनज्ञ के लिये राज्य भर से जिला रसायनज्ञों में से किसी एक का चयन किया जायेगा.
पेयजल जांच में लंबी छलांग की तैयारी
पेयजल जांच में लंबी छलांग की तैयारी मुजफफरपुर में राष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता को प्रयोगशाला बनेगासमस्तीपुर, प्रतिनिधि . पेयजल जांच की गुणवत्ता में अब बहुआयामी सुधार होने वाला है. पास के जिले मुजफफरपुर में राष्ट्रीय स्तर के एनबीएल लैब की स्थापना होने जा रही है. जिसके बाद समस्तीपुर सहित आस-पास के सभी जिलों में पेयजल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement