हकबैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन मंगलवार को 67 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया रोड में नो-मेंस लैंड के पास धरना देकर बॉर्डर की नाकेबंदी की. धरना पर बैठे मोरचा नेता बाबूलाल साह, अनिल सिंह, श्रीनिवास यादव, रामेश्वर राय यादव,
शंभु गिरी आदि नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा. उधर आंदोलनकारियों ने नाकेबंदी का उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र से खाद्य पदार्थ व पेट्रोलियम ले जा रहे तस्करों की खबर ली है. जिले के मठिया महुलिया नाका से तस्करों द्वारा लाये जा रहे 50 लीटर डीजल, 50 किग्रा चीनी एवं 30 लीटर पॉरच्यून रिफाइन को छीन कर आग लगा दिया. आंदोलनकारियों का स्पष्ट कहना है कि नाकेबंदी का उल्लंघन करनेवालों से कड़ाई से निबटा जायेगा.
मालूम हो कि नाकेबंदी के बीच तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर खाद्य पदार्थ व पेट्रोलियम की तस्करी की जा रही है. संघीय समाजवादी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया है कि संविधान संशोधन से मधेशियों को हक नहीं मिलेगा. जब तक संविधान में परिवर्तन अथवा संविधान का नये सिरे से लेखन नहीं होगा, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा.