31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… यहां दुर्गा स्वरूप मां काली की होती है पूजा

… यहां दुर्गा स्वरूप मां काली की होती है पूजा फोटो नंबर- 1 पूजा को बन रहा पंडाल, 2 साईं बाबा (फाइल फोटो), 3 अभिनवडुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कुमार चौक पर विगत 10 वर्षों से शारदीय नवरात्र में धूमधाम से दुर्गा स्वरूप मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है. प्रशासनिक देखरेख व समिति सदस्यों […]

… यहां दुर्गा स्वरूप मां काली की होती है पूजा फोटो नंबर- 1 पूजा को बन रहा पंडाल, 2 साईं बाबा (फाइल फोटो), 3 अभिनवडुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कुमार चौक पर विगत 10 वर्षों से शारदीय नवरात्र में धूमधाम से दुर्गा स्वरूप मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है. प्रशासनिक देखरेख व समिति सदस्यों के सहयोग से प्रतिवर्ष शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास माहौल में पूजा संपन्न करायी जाती है. समिति के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद का कहना है कि वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष प्रतिमा स्थापित कर यहां मां काली की पूजा की जाती है. दरभंगा का मूर्तिकार प्रतिमा बनाते हैं. गत वर्ष पूजा के दौरान करीब 1.5 लाख रुपये खर्च हुए थे. इस वर्ष दो लाख का बजट है. साईं की विशेष पूजा मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं के अलावा साई की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. प्रतिदिन पूजा के बाद खास कर दशमी को साईं की विशेष पूजा होती है. स्थानीय लोगों का सहयोग अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि पूजा के दौरान विशेष कर सप्तमी, अष्टमी व नवमी को स्थानीय व्यवसायी व मोहल्लावासियों से समिति को विशेष सहयोग मिलता है, जिससे प्रसाद वितरण व यातायात व्यवस्था को संधारित करने में काफी सुविधा होती है. मौके पर सचिव देवेन वर्मा व कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स में :- नौ वर्षीय अभिनव कर रहा नवरात्रा जिला मुख्यालय, डुमरा शंकर चौक निवासी चिकित्सक गौरी शंकर प्रसाद का पुत्र अभिनव कुमार ने भी शारदीय नवरात्र में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नवरात्र कर रहा है. अभिनव ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: व संध्या दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद फलाहार पर रहता है. कहता है कि धार्मिक अनुष्ठान में उसे विशेष रुचि है. उसका सोच है कि मनुष्य को धर्म में आस्था के साथ नेक रास्ते पर चलना व अपने कर्म के प्रति वफादार होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें