चमड़ी के कालाजार के मरीज बढ़ कर सात हुए फोटो नंबर- 25 डीपीओ के साथ जिला मलेरिया पदाधिकारी, 26 कालाजार मरीज इलाज के प्रति लापरवाही अच्छी बात नहीं : डॉ यादव प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पुपरी प्रखंड क्षेत्र में चमड़ी के कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़ कर अब सात हो गयी है. पिछले दिनों छह मरीज चिह्नित किये गये थे. सभी को पुपरी पीएचसी में ला कर इलाज शुरू किया गया. शनिवार को एक और मरीज मिला है. वह भी पुपरी प्रखंड में ही. सातवां मरीज सूर्यपट्टी गांव का बताया गया है कि पुपरी पीएचसी से जिला को सूचना दी गयी थी कि सूर्यपट्टी गांव के भाग्य नारायण राय को चमड़ी का कालाजार हो सकता है. सच्चाई जानने के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरके यादव के नेतृत्व में एक टीम गयी और सूर्यपट्टी से भाग्य नारायण को पुपरी पीएचसी स्थित कालाजार जांच केंद्र ला कर जांच की. पाया गया कि वह वास्तव में चमड़ी के कालाजार से पीड़ित है. क्या है इस कालाजार की पहचान डॉ यादव ने बताया कि ऐसे मरीज के चेहरे पर गोल-गोल दाना हो जाता है. यह दर्द नहीं करता है. जानकारी के अभाव में मरीज यह जान नहीं पाते हैं कि वे चमड़ी के कालाजार से पीड़ित हैं और बाद में चल कर उनके लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. सही ढ़ंग से इलाज हो तो वर्षों का कालाजार ठीक हो जाता है. उनका कहना था कि 10-15 वर्षों पूर्व भी अगर कोई कालाजार से पीडि़त रहा होगा और कुछ दिन दवा खा कर छोड़ दिया होगा तो वैसे मरीज को इस तरह की बीमारी पुन: हो सकती है. इस लिहाज से समुचित चिकित्सा जरूरी है. शरीर में गोल-गोल दाना हो तो जांच करा कर संतुष्ट हो जाना चाहिए कि कहीं चमड़ी का कालाजार तो नहीं है. जांच को तीन केंद्र खुले डॉ यादव ने बताया कि कालाजार की जांच के लिए सदर अस्पताल के अलावा पुपरी व सुरसंड पीएचसी में सेंटर खोला गया है. वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध है. अब तो साधारण कालाजार एक डोज दवा में भाग जा रही है. चमड़ी के कालाजार वाले मरीज को लगातार तीन माह तक दवा खना पड़ता है. सूर्यपट्टी गयी जांच टीम में केयर इंडिया की डीपीओ प्रीति कुमारी, राकेश कुमार, कालाजार तकनीकी सहायक दीपक कुमार व प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
चमड़ी के कालाजार के मरीज बढ़ कर सात हुए
चमड़ी के कालाजार के मरीज बढ़ कर सात हुए फोटो नंबर- 25 डीपीओ के साथ जिला मलेरिया पदाधिकारी, 26 कालाजार मरीज इलाज के प्रति लापरवाही अच्छी बात नहीं : डॉ यादव प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. पुपरी प्रखंड क्षेत्र में चमड़ी के कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़ कर अब सात हो गयी है. पिछले दिनों छह मरीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement