35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच असामाजिक तत्वों को देखते ही गिरफ्तारी के आदेश

सीतामढ़ी : विस चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती से कम नहीं हैं. एक तरह से इस चुनौती से निबटने के लिए प्रशासन के स्तर से तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. इसके लिए उन अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही […]

सीतामढ़ी : विस चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती से कम नहीं हैं. एक तरह से इस चुनौती से निबटने के लिए प्रशासन के स्तर से तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. इसके लिए उन अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है और उनसे मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

एसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई एसपी हरिप्रसाद एस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 28 असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए के तरह कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. दर्जन से अधिक के खिलाफ कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. यानी ऐसे लोगों को एक दिन के अंतराल पर संबंधित थाना में उपस्थिति दर्ज करानी है. इधर, डीएम राजीव रौशन ने जिले के पांच असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई पूरी करने के साथ हीं उसे देखते ही गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

इनकी होनी है गिरफ्तारी जिन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होनी है, उनमें परिहार थाना क्षेत्र के अधखन्नी गांव का कल्याण राउत उर्फ मनोज राउत उर्फ सीटानी, बैनगनिया थाना क्षेत्र के शिवनगर नुनिया टोल का इंदल महतो, पुपरी थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव का सिकंदर मांझी, भूलन चौक पुपरी का अशोक गिरी व बेला थाना क्षेत्र के मलाही का मनोज यादव शामिल हैं. अंतिम समय में डालेंगे वोट संबंधित थानाध्यक्षों को जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि उक्त पांचों आरोपित क्षेत्र में नजर आये तो उसे पकड़ कर कोर्ट में पेश करें.

यदि पकड़ में नहीं आ सके और बूथ पर नजर आये तो उस पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करेंगे. थानाध्यक्षों का कहा गया है कि मतदान के दिन अंतिम समय में पुलिस उक्त आरोपितों को बूथ पर ले जाकर मतदान करायेंगे. बशर्ते वोट करने के लिए बूथ पर आते हैं तो.

आरोपितों से क्षेत्र में अशांति बताया गया है कि अधखनी के कल्याण राउत जेल से बाहर हैं. उससे क्षेत्र में अशांति हैं. उसके खिलाफ परिहार थाना में पांच मामला दर्ज है. कल्याण के खिलाफ सीसीए के तहत जारी वारंट एक नवंबर 15 तक प्रभावी रहेगा. शिव नगर नुनिया टोल के इंदल महतो पर बैरगनिया थाना में तीन मामला दर्ज है, जिसमें एक आर्म्स एक्ट का है. पुपरी के यदुपट्टी के सिकंदर मांझी पर भी एक मामला है. मलाही के मनोज यादव पर परिहार थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है. पुपरी के भूलन चौक के अशोक गिरी पर पुपरी में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है. उसके खिलाफ दरभंगा रेल थाना में भी एक मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें