सड़क, बिजली व पानी की सुविधा है नहीं … फोटो नंबर- 1 टूटी सड़क, 2 रेनकट से खतरनाक बनी सड़क, 3 मरम्मत के अभाव में एक सड़क की स्थिति, 4 से 11 तक वोटर नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी का हाल आज भी बांस-बल्ला के सहारे बिजली की व्यवस्थासीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा से सटे कैलाशपुरी आज भी सड़क व बिजली की सुविधा के नाम पर महज खानापूर्ति तक सीमित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यालय से सटे रहने के बावजूद सड़क सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग बांस बल्ले के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे हैं. वही हाल पानी का भी है. उनका कहना है कि नगर पंचायत को टैक्स भी देते हैं पर सड़कों की सफाई तक नहीं होती हैं. प्रतिनिधि का आश्वासन तक सीमित है. उन्होंने कहा कि इस बार वे लोग भी दृढ़ संकल्पित हैं कि जो प्रत्याशी सड़क, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था करेंगे उसी को वोट करेंगे अन्यथा नोटा बटन का प्रयोग करेंगे. 10 साल में नहीं बना सड़क वार्ड नंबर नौ में पुल के समीप से चंडीधाम तक नदी किनारे एक कच्ची सड़क है जो जर्जर हो चुकी है. इसी सड़क किनारे निवास करने वाले नथुनी मंडल, रमन कुमार, सुमन कुमार, अमरेंद्र झा, रामप्रगास राय, पवन देवी व नीलम देवी समेत अन्य ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक वादा किये थे कि अगले चुनाव से पूर्व निश्चित रूप से पक्की सड़क का निर्माण हो जायेगा. कई बार लोग उनके दरबार में हाजिरी भी लगाया पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. फिर चुनाव आया विधायक जी प्रत्याशी बन कर आये. वादा याद कराया गया. बोले इस बार जरूर काम हो जायेगा. फिर पांच साल बीत गया. सड़क और अधिक जर्जर हो गया, पर वादा पूरा नहीं हुआ. इस बार अब तक विधायक जी क्षेत्र भ्रमण में नहीं आये हैं. सांसद का वादा झूठा करीब दो वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद द्वारा सड़क का निरीक्षण कर कहा गया था कि छह माह के अंदर सड़क का निर्माण हो जायेगा. एक साल के बाद चुनाव हुआ. सांसद जी चुनाव हार गये. नये सांसद ने भी निर्माण कराने का वादा किये पर अब तक मरम्मत तक नहीं हो पाया है. छठ के समय मरम्मत नहीं गत वर्ष छठ के समय डीएम के निर्देश पर छठ घाट की ओर जाने वाले सड़कों की मरम्मत व सफाई की गयी थी, पंचायत के कर्मी व अधिकारी के लापरवाही के चलते इस सड़क में बने गढ़े की न मरम्मत की गयी और न सफाई ही. जब कि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु काली मंदिर दर्शन करने जाते हैं. जिप अध्यक्ष ने किया निरीक्षण बताया गया कि जिप अध्यक्ष व बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी सड़क का निरीक्षण कर निर्माण का वादा कर चुके हैं, अब तक कुछ नहीं हो सका है. स्थिति यह है कि बांस बल्ला के सहारे यहां के लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग या कोई जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं. यह स्थिति सिर्फ इस सड़क का नहीं है. बीच मोहल्ला निवासी वरुण कुमार ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उनके घर के समीप वाले सड़क का सोलिंग हुआ, पर मरम्मत के अभाव में लोग आने-जाने को विवश हैं, पर कोई जनप्रतिनिधि या नगर पंचायत, डुमरा के कोई अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं, जबकि प्रतिवर्ष इस सड़क के दर्जनों लोगों नगर पंचायत से सुविधा के लिए टैक्स भरते हैं. नहीं होती है सफाई उक्त लोगों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा मुहल्ला के सभी सड़कों की सफाई नहीं की जाती है. किसी सड़क को माह में दो बार तो किसी को साल में एक बार भी साफ नहीं किया जाता है. श्मशान जाने का एक मात्र रास्ता उक्त लोगों ने बताया कि चंडीधाम के समीप तक जाने वाला यह मात्र एक रास्ता है. इस श्मशान में जरूरत पड़ने पर मुहल्ला के अलावा तलखापुर बड़ी बाजार, कुमार चौक, शंकर चौक, जेल रोड समेत कई मुहल्ले से लोग आते हैं, पर इस सड़क का उद्धार करने वाला कोई नहीं दिखाई पड़ रहा है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस बाबत नगर पंचायत, डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वे एक माह पूर्व यहां आये हैं. बहुत सारी बातों की जानकारी भी उन्हें नहीं है. चुनाव बार निरीक्षण करा समस्या का समाधान कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
सड़क, बिजली व पानी की सुविधा है नहीं …
सड़क, बिजली व पानी की सुविधा है नहीं … फोटो नंबर- 1 टूटी सड़क, 2 रेनकट से खतरनाक बनी सड़क, 3 मरम्मत के अभाव में एक सड़क की स्थिति, 4 से 11 तक वोटर नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी का हाल आज भी बांस-बल्ला के सहारे बिजली की व्यवस्थासीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा से सटे कैलाशपुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement