सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मनरेगा की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने कहा कि मनरेगा कि स्थिति चिंताजनक है. प्रगति असंतोषजनक रहने से खफा डीएम ने मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी.
वेतन से होगी कटौती
समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी पीओ को 25 अक्तूबर को पौधारोपण के 10 यूनिट योजनाएं, मिट्टी आधारित पांच योजनाएं व प्रत्येक पंचायत के इंदिरा आवास के पांच लाभार्थियों के घर के आसपास मिट्टी भराई का कार्य पूरा करने का आदेश दिया.
डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने पीओ से प्राप्त प्रखंडवार मजदूरों की सूची की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सूची के अनुसार मांग पंजी संधारित कर कार्य योजना आवंटित करें ताकि मानव कार्य दिवस का सृजन हो सके. डीडीसी ने कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले पीओ के वेतन से राशि की कटौती कर मजदूरों को रोजगार भत्ता दिया जायेगा.
मुखिया के साथ बैठक करें
डीएम ने योजनाओं के सुचारु रुप से क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तर पर मुखिया के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि पंचायतवार पीआरएस के साथ भी बैठक करें. महादलित टोला में भ्रमण कर ईंट सोलिंग कार्य, पॉल्ट्री शेड व बकरी शेड की योजना का चयन करने का निर्देश दिया गया. यह भी कहा कि थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय, अन्य सरकारी दफ्तर व विद्यालयों में मिट्टी भराई का कार्य करायें.