शॉपिंग फेस्टिवल : क्रेता व विक्रेता में उत्साह फोटो नंबर-11, सज-धज कर तैयार दुकानसीतामढ़ी. दुर्गा पूजा व दीवाली को लेकर शहर के दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गयी है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की स्कीम सुविधा भी लायी गयी है. इस क्रम में डुमरा रोड, सीतामढ़ी स्थित हरि ओम श्री टीवीएस में ग्राहकों के लिए महालोन मेला का आयोजन किया है. इसके तहत खरीदारी करने वाले हर बाइक की खरीद पर 1999 रुपया तक का निश्चित उपहार दिया जायेगा. कंपनी के व्यवस्थापक अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि टीवीएस की हर गाड़ी जैसे अपाचे 160 व 180 सीसी का डाउन पेमेंट 37,111 है. इस साल की सबसे शानदार बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस का डाउन पेमेंट 17,499 है. इसी प्रकार टीवीएस स्पॉट का डाउन पेमेंट 14,999 है. इसके अतिरिक्त टीवीएस हर मॉडल पर ग्राहकों को जरूरत को देखते हुए आसान नियम और पेपर वर्क पर लोन दे रहा है. साथ में 0 प्रतिशत व्याज दर और 100 प्रतिशत लोन की सुविधा में उपलब्ध है. टीवीएस का लक्ष्य सीतामढ़ी और शिवहर जिला के ग्राहकों को मात्र 24 घंटा में अपनी मनपंसद गाड़ी उपलब्ध कराना है. फेस्टिवल में श्री राम टीवीएस के अलावा पूजा बैटरी, प्रकाश स्टील, सीटी च्वाइस, बिरियानी महल, हरि ओम श्री टीभीएस, न्यू इलेक्ट्रोनिक प्लाजा, इ वर्ल्ड, भारत साउंड सर्विस व गंगा बैटरी भी स्पांसर की भूमिका में है.
शॉपिंग फेस्टिवल : क्रेता व वक्रिेता में उत्साह
शॉपिंग फेस्टिवल : क्रेता व विक्रेता में उत्साह फोटो नंबर-11, सज-धज कर तैयार दुकानसीतामढ़ी. दुर्गा पूजा व दीवाली को लेकर शहर के दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गयी है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की स्कीम सुविधा भी लायी गयी है. इस क्रम में डुमरा रोड, सीतामढ़ी स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement