डुमरा : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान 12 अक्तूबर को चार प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर गुरुवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उक्त प्राथमिकी भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सह मजिस्ट्रेट विजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिन प्रत्याशियों पर केस किया गया है,
उनमें सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जाह्नवी चौधरी, माधव चौधरी, पप्पू चौधरी एवं रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से राष्ट्रवादी जनता पार्टी की प्रत्याशी किरण पासवान शामिल है.