सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/बैरगनिया : सरकार द्वारा दवा की ई मार्केटिंग के निर्णय के विरोध में बुधवार को जिले की दवा दुकानें बंद रही. वैसे आपात कालीन सेवा के लिए कहीं-कहीं दुकानें खोल कर रखी गयी थी.
केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्णय के आलोक में शहर के अलावा प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों की भी दवा दुकानें बंद रही. दवा नहीं मिलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बंदी सफल रहने पर दवा दुकानदारों को धन्यवाद दिया है. एसोसिएशन के बैरगनिया प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व सचिव रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकानें बंद रख कर भारत सरकार के निर्णय का विरोध किया गया.