बेलसंड : बेलसंड विस क्षेत्र से एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी मो नसीर अहमद उर्फ लाल ने विस क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि, रोजगार व काम के अभाव में युवा पलायन कर रहे है.
अधिकांश सड़क खस्ताहाल व पुल-पुलिया जर्जर है. वे विस क्षेत्र का विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. एक बौर मौका दे, विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.
अगर अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास नहीं किया, तो दूसरी दफा वोट मांगने नहीं आऊंगा. उन्होंने मतदाताओं से आगामी 16 अक्तूबर को बेलसंड में आयोजित जमुई के पूर्व सांसद चिराग पासवान के जनसभा में शामिल होने की अपील भी की. मो नसीर के साथ डॉ जीके झा, संदीप कुमार, साकेत कुमार, बृजनंदन प्रसाद, मुन्ना झा, लालबाबु प्रसाद, केदार यादव, महेंद्र राय, संतोष यादव, अरुण कुमार यादव, उदय यादव, मुखिया लालबाबू पासवान समेत अन्य मौजूद थे.