35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी लोगों को डेंगू का अधिक खतरा : डॉ सुमन

सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में लायंस सेवा सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित वर्मा के आशीर्वाद क्लिनिक पर ‘डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय’ विषय पर परिचर्चा की गयी. क्लब के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन ने कहा कि बहुत से लोगों को नहीं पता […]

सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के तत्वावधान में लायंस सेवा सप्ताह के पांचवें दिन मंगलवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमित वर्मा के आशीर्वाद क्लिनिक पर ‘डेंगू के लक्षण और बचाव के उपाय’ विषय पर परिचर्चा की गयी.

क्लब के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन ने कहा कि बहुत से लोगों को नहीं पता है कि डेंगू का मच्छर गंदी नालियों में नहीं बल्कि साफ सुथरा पानी में पनपते हैं. साफ सुथरे शहरी इलाकों में रहनेवाले लोगों को इसका ज्यादा खतरा रहता है. बचाव इलाज से हमेशा बेहतर है.

भरपूर मात्रा में लें तरल पदार्थ : डॉ वर्मा ने कहा कि चुकीं यह एक वायरस से होता है, इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है. इसका इलाज इसके लक्षणों का इलाज करके ही किया जाता है.
तेज बुखार बीमारी के पहले से दूसरे सप्ताह तक रहता है. डेंगू में घबराने की बजाय भरपूर मात्रा में तरल आहार लेना चाहिए, क्योंकि डिहाइड्रेशन से ही बीमारी खतरनाक होती है.
पूरी बांह के कपड़े पहने. खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाये. वॉश बेसिन, सिंक, नालियां जहां भी धुलाई व सफाई का काम होता है, वे जगह साफ व सूखी रखे. छत छज्जे पर भी बरसात का पानी जमा न होने दें.
मौके पर क्लब के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ एसके वर्मा, डॉ प्रभाकर तिवारी, डॉ विजय सर्राफ, प्रो राजकुमार गुप्ता,अमित प्रकाश, डॉ आलोक समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें