डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को जन शिकायत व लोक सेवा का अधिकार से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपरसमाहर्ता डीएन मंडल ने किया.
इस दौरान मंडल ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार से जुड़े जो भी आवेदन जांच के लिए भेजे गये हैं, उसे शीघ्र प्रतिवेदन के साथ जन शिकायत कोषांग को समर्पित करें. साथ हीं आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों को निष्पादित कर संबंधित आवेदनों का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये.
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव से संबंधित जो भी कार्य मिलेंगे उसे प्राथमिकता के साथ निष्पादित करना है.