सीतामढ़ीः शुक्रवार सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट खुला. साथ हीं मां के विभिन्न रूपों की प्रतिमा का भी पट खुला. मां की आखों पर बांधी गयी पट्टी खुलते हीं पूजा स्थलों पर मां की जयकारा शुरू हो गयी. जयकारे व भक्ति गीतों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का कोना- कोना गुंजायमान हो गया. मां का पट खुलने का इंतजार महिला व पुरुष सुबह से हीं करने लगे थे. विभिन्न पूजा स्थलों पर स्नान कर भक्तगण सुबह से हीं जमा होने लगे थे. हर भक्त मां से आयु, विद्या, यश व बल की कामना कर रहे थे.
शहर में फ्लैग मार्च
शहर में पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने व असामजिक तत्वों के मन में भय पैदा करने की मकसद से प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया. डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. डुमरा से निकला यह फ्लैग मार्च पुनौरा तक गया.