21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के नारे के साथ रवाना हुए कार्यकर्ता

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता व आम लोग पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर गये. भाजपा के वरीय नेता प्रो उमेश चंद्र झा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता ट्रेन से रैली में गये. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को सुनने के लिए […]

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता व आम लोग पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर गये. भाजपा के वरीय नेता प्रो उमेश चंद्र झा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता ट्रेन से रैली में गये. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को सुनने के लिए गजब का उत्साह दिख रहा था.
टी-शर्ट व टोपी पहने थे कार्यकर्ता
भाजपा कार्यकर्ता टी-शर्ट व टोपी पहने हुए थे. यह टी-शर्ट व टोपी विधान पार्षद व भाजपा के वरीय नेता देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा उपलब्ध कराया गया था. इस ड्रेस में कार्यकर्ता कुछ अलग दिख रहे थे. मोदी के प्रति उनकी दीवानगी देखते बन रही थी. वे पूरे उत्साह में थे. ट्रेन के कई डब्बों पर पीएम श्री मोदी व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर समेत अन्य नेताओं की तसवीर लगी बैनर लगायी गयी थी. जगह-जगह पोस्टर चिपकाया गया था.
ट्रेन में मोदी के नाम के नारे
ट्रेन खुलते ही पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के नाम के नारे लगाने लगे. एक तरह से पूरा ट्रेन खचाखच भरा था. भाजपा कार्यकर्ताओं के जत्था में क्रमश: प्रो शैलेश झा, अरुण कुमार गोप, प्रमोद प्रसाद सिन्हा, गोविंद पाठक, संजय मिश्र, संजीव मिश्र व राकेश कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल थे.
रैली से बिहार में नया संदेश : पिंटु
सीतामढ़ी. स्थानीय विधायक सुनील कुमार पिंटु व प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह से मुस्तैद दिखे. कार्यकर्ताओं के आने-जाने की जानकारी ली जा रही थी. दोनों आवश्यक निर्देश भी दे रहे थे.
निर्धारित समय पर बसों को रवाना करने के बाद दोनों भी वाहनों के काफिला के साथ रवाना हुए. उन्होंने बताया कि पूरे जिले से सैकड़ों छोटी-बड़ी बस के अलावा बाइक से भी कार्यकर्ता व समर्थक परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए है. आसन्न विधानसभा चुनाव में भी मोदी की लहर देखने को मिलेगी. लोग जंगलराज पार्ट-2 को रोकने के लिए भाजपा के प्रति गोलबंद है. परिवर्तन रैली से बिहार में एक नया संदेश जायेगा.
चौकस रही आरपीएफ व जीआरपी
पीएम की रैली के चलते आरपीएफ व जीआरपी भी काफी चौकस रहा. जीआरपी थानाध्यक्ष मो इमरान आलम मुजफ्फरपुर गयी ट्रेन का स्कॉट करते गये. इधर, आरपीएफ उप निरीक्षक एआर खान ने दलबल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. मेटल डिटेक्टर से ट्रेन के अंदर व बाहर यात्रियों के साथउनके बैग की भी जांच की. श्री खान ने बताया कि कोई आपत्ति जनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें