28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना किसानों का शीघ्र होगा भुगतान

रून्नीसैदपुर : जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय विधायक गुड्डी देवी के प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास पर संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व मंच संचालन जिला जद यू के जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता ने कहा कि […]

रून्नीसैदपुर : जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय विधायक गुड्डी देवी के प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास पर संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व मंच संचालन जिला जद यू के जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता ने कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों को पूर्व सीएम लालू यादव ने आवाज दी. वहीं बिहार वासियों को गर्व से बिहारी कहलाने का गौरव सीएम नीतीश कुमार ने दिया. कहा कि, गन्ना किसानों को शीघ्र भुगतान किया जायेगा.
आरा के पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पूर्व काला धन वापस लाने, महंगाई घटाने, किसानों को लागत का डेढ़ गुण कीमत उनके पैदावार का दिये जाने, युवाओं को राजेगार उपलब्ध कराने का वादा किया था. एक भी वादा पूरा नहीं किया. किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
पूर्व सांसद नवल किशोर राय व जद यू के वरीय नेता राजेश चौधरी ने कहा कि बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए पुन: नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. सभी को प्रदेश युवा जद यू अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रो अमर सिंह, राहुल कुमार सिंह, विशाल गौरव, किरण गुप्ता, अरुण कुशवाहा, रामेश्वर महतो, शोभा देवी, राणा रणधीर सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय विधायक गुड्डी देवी ने किया. सभी में काजल कुमार वर्मा ने अपनी साथी दर्पण कुमार वर्मा, मो लियाकत, मो हबीब, मुनेश्वर देवी, गीता देवी, राधा देवी, मो अख्तर व मो जिकल समेत अन्य ने भाजपा से त्याग-पत्र देकर जद यू की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पूर्व सांसद मीना सिंह, मंत्री व विधायक ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए माला पहना कर स्वागत किया. सभा में रामाश्रय शरण, मुकेश तिवारी, मुखिया मीरा देवी, वासुदेव शर्मा, महेंद्र भगत, मनोज मेहता, फगुनी मांझी व पूर्व मुखिया नवनीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें