35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षक व शिक्षिका पर गाज गिरना तय

बैरगनिया. उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र पर नियोजित दो शिक्षक व शिक्षिका की नौकरी चली जायेगी. साथ हीं दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसकी पुष्टि बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने की है. — मुसाचक पंचायत का मामला बीइओ ने मुसाचक पंचायत के पंचायत सचिव सह नियोजन इकाई […]

बैरगनिया. उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली के प्रमाणपत्र पर नियोजित दो शिक्षक व शिक्षिका की नौकरी चली जायेगी. साथ हीं दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसकी पुष्टि बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने की है. — मुसाचक पंचायत का मामला बीइओ ने मुसाचक पंचायत के पंचायत सचिव सह नियोजन इकाई के सचिव को पत्र भेज शिक्षक निलेंद्र मिश्र व शिक्षिका बबिता कुमारी का नियोजन रद्द करने के साथ हीं दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि श्री मिश्र प्राथमिक विद्यालय,मसहां आलम में तो बबिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय, ततमा टोल मुसाचक में कार्यरत हैं. — दोनों का अवैध नियोजन दोनों का जिस संस्थान के प्रमाण पत्र पर नियोजन किया गया था, उस प्रमाण पत्र को शिक्षा विभाग ने अमान्य करार दिया था. इस आशय का पत्र भी डीइओ के पास आया था. परंतु सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद दोनों शिक्षक व शिक्षिका का नियोजन रद्द नहीं किया गया. अब सरकार के हीं आदेश पर नियोजन रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. यानी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी के चलते उक्त दोनों वर्षों से अब तक कार्यरत हैं. — दर्जनों पर कार्रवाई तय बताया गया है कि शिक्षक नियोजन में बहुत से अभ्यर्थी फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र देकर नियोजन कराने में सफल हो गये थे. अनुभव प्रमाण पत्र पर नियोजन के दौरान 20 फीसदी अंक का वेटेज मिलता था. अनुभव प्रमाणपत्रों की भी जांच शुरू कर दी गयी है. बताया गया है कि जांच के बाद दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें