पुपरी : भारतीय किसान पार्टी के जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में मुख्य अतिथि सह कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार की मौजूदगी व मो नेसार अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ हीं किसानों की समस्या समाधान पर गहन विचार किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कुमार ने कहा कि देश में किसानों, नौजवानों व छोटे-छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे लोगों को काम व सम्मान के बदले अपमानित किया जा रहा है जो चिंता का विषय है.
जदयू कर रहा नाटक
जदयू घर-घर दस्तक का नाटक कर रही है. वहीं जिले के सोनबरसा, बाजपट्टी व बैरगनिया में हुई डकैती व पेट्रॉल पंप से लूट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस प्रशासन निष्क्रिय हो गयी है. डॉ कुमार ने आगामी विस चुनाव में सभी 243 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की. मौके पर हरि नारायण साह, अवधेश पांडेय, रामप्रीत महतो, दिलीप पांडेय, शिव शंकर भगत व सुनील साह समेत अन्य मौजूद थे.