31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध तरीके से उर्वरक लाइसेंस नवीकरण की कोशिश

फोटो नंबर- 10 जनता दरबार में एडीएम व अन्य — बथुआरा पैक्स सदस्यों का अध्यक्ष पर आरोप डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार के दौरान बथुआरा पैक्स के सदस्य क्रमश: पवन देवी, रामस्नेही राय, असीमा खातून व लोचन साह समेत अन्य ने शिकायत की कि प्रबंध समिति को बगैर सूचना दिये एवं कार्यकारिणी […]

फोटो नंबर- 10 जनता दरबार में एडीएम व अन्य — बथुआरा पैक्स सदस्यों का अध्यक्ष पर आरोप डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार के दौरान बथुआरा पैक्स के सदस्य क्रमश: पवन देवी, रामस्नेही राय, असीमा खातून व लोचन साह समेत अन्य ने शिकायत की कि प्रबंध समिति को बगैर सूचना दिये एवं कार्यकारिणी की बैठक किये बिना अध्यक्ष द्वारा अवैध तरीके से धान खरीद व उर्वरक लाइसेंस का नवीकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है. — धान का भुगतान लंबित डुमरा प्रखंड के हरि छपरा के राम वचन बैठा व नानपुर प्रखंड के जानीपुर के विनय कुमार मिश्रा ने एडीएम डीएन मंडल को बताया कि धान का भुगतान अब तक नहीं मिल सका है. इधर, पुपरी प्रखंड के यदुपट्टी के श्याम कुमार चौधरी की शिकायत थी कि वर्ष 13 में प्राक्कलन तैयार होने के बावजूद अब तक मिट्टी भराई शुरू नहीं किया गया है. इसे लेकर चोरौत पीओ से संपर्क करने पर उनके द्वारा 10 हजार रुपये का डिमांड किया गया. — आरटीआइ वर्कर को धमकी परिहार प्रखंड के एमआइ आदिल ने एडीएम को बताया कि छह जून को परसा पंचायत के सचिव व मनरेगा पीओ से पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की बाबत आरटीआइ के तहत सूचना की मांग की थी. इसे ले मुखिया पति व उनके बिचौलियों द्वारा गाली-गलौज के साथ धमकी दी जा रही है. एडीएम ने परिहार बीडीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एसडीसी अविनाश कुमार व मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें