पुरनहिया (शिवहर) : कहा जाता है कि मां ममता की सागर होती है. मां के लिए यह भी कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं हो सकती. इस कहावत को एक मां ने झूठा साबित कर दिया है. यह मां अपनी हीं पुत्री के साथ कुछ ऐसा कर डाली, जिसे सून हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस मां ने अपनी एक साल की बच्ची को नदी में फेंक अचानक गायब हो गयी. — क्या है पूरा मामला प्रखंड अंतर्गत अदौरी गांव के समीप बुधवार को दिन के करीब एक बजे एक मां ने अपनी अबोध बच्ची को नदी में फेंक दिया. पानी से छपाक की आवाज सुन कर आसपास बकरी व भैंस चरा रहे बच्चे नदी के किनारे पहुंचे. तब तक उक्त अभागिन मां वहां से गायब हो चुकी थी. ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को नदी से बाहर निकाला गया. हालांकि की वह दम तोड़ चुकी थी. लोगों ने मां की काफी खोजबीन की, पर उसका पता नहीं चला. ग्रामीणों द्वारा मृत बच्ची की दाह-संस्कार की तैयारी की जा रही थी.
मां ने अबोध बच्ची को नदी में फेंका
पुरनहिया (शिवहर) : कहा जाता है कि मां ममता की सागर होती है. मां के लिए यह भी कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं हो सकती. इस कहावत को एक मां ने झूठा साबित कर दिया है. यह मां अपनी हीं पुत्री के साथ कुछ ऐसा कर डाली, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement