35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में 96.14 फीसदी मतदान

विधान परिषद चुनाव : वोट डालने में सीतामढ़ी से आगे रहे शिवहर के मतदाता सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की अपेक्षा शिवहर के वोटर विशेष चौकस रहे. मतदान के आंकड़े से यह सामने आया है. सीतामढ़ी में 96.54 फीसदी, जबकि शिवहर में 96.28 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सीतामढ़ी हो […]

विधान परिषद चुनाव : वोट डालने में सीतामढ़ी से आगे रहे शिवहर के मतदाता
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी की अपेक्षा शिवहर के वोटर विशेष चौकस रहे. मतदान के आंकड़े से यह सामने आया है. सीतामढ़ी में 96.54 फीसदी, जबकि शिवहर में 96.28 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सीतामढ़ी हो या शिवहर जिला दोनों जगह की महिला वोटरों ने वोटिंग करने में पीछे नहीं रही.
डीएम व एसपी रहे भ्रमणशील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस पूरे दिन भर भ्रमणशील रहे. दोनों वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सबसे पहले डुमरा बूथ का जायजा लिया.
वहां से दोनों रीगा बूथ पर पहुंचे. रीगा रेलवे गुमटी पर एक प्रत्याशी के कैंप तक पहुंच डीएम ने वहां मौजूद लोगों को हटा दिया. वहां पर कैंप लगाने पर डीएम ने नाराजगी जतायी और स्थानीय पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बूथ पर पहुंचने के बाद डीएम ने पेट्रॉल पंप के समीप कैंप गिराये लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने चौकीदार को कैंप पर लगाये गये टेंट व अन्य सामान को जब्त करने को कहा.
डीएम के निर्देश पर मोबाइल जब्त
डुमरा प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर सुबह 10 बजे तक वोटरों की काफी कम भीड़ थी. उसी दौरान डीएम डॉ प्रतिमा पहुंची. उन्होंने मौजूद दंडाधिकारी को किसी प्रत्याशी या वोटर के मोबाइल के साथ बूथ पर नहीं आने देने की हिदायत की. कतार में लगे वोटरों में से दो के पास मोबाइल पाया गया.
डीएम ने मोबाइल को जब्त करवा लिया और संबंधित अधिकारी को मतदान के बाद मोबाइल दे देने को कहा. इस बूथ पर सबसे पहले नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू पहुंचे. उनके वोट करने के बाद विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद व देवेश चंद्र ठाकुर आये. इनके तुरंत बाद डुमरा नगर पंचायत की अध्यक्ष विमला देवी वोट देने पहुंची. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साह ने वोटिंग का जायजा लिया.
प्रत्याशी की धड़कनें बढ़ीं
मतदान समाप्त होने के साथ हीं प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ गयी है. वहीं सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत का गुणा-भाग करना शुरू कर दिये हैं. वैसे 10 जुलाई को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि सीतामढ़ी व शिवहर जिला के वोटरों ने किस प्रत्याशी को सबसे अधिक पसंद किया. चार प्रत्याशियों में क्रमश: भाजपा के देवेंद्र साह, राजद के दिलीप राय, निर्दलीय अमिताभ गुंजन चुन्नू व बथनाहा प्रखंड के देवेंद्र साह शामिल हैं.
पुरुषों को मात दीं महिलाएं
अब करीब-करीब हर क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों को मात दे रही है. विप चुनाव के मतदान में जिले के चार प्रखंडों में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों ने बढ़- चढ़ कर मतदान किया. चोरौत प्रखंड की महिला वोटरों ने एक रिकार्ड कायम कर दिया. वहां की शत-प्रतिशत महिला वोटरों ने मतदान किया. बता दें कि चोरौत में महिला वोटरों की कुल संख्या 49 है. बोखड़ा, रून्नीसैदपुर व बथनाहा में पुरुषों से अधिक महिला वोटरों ने मतदान किया.
मतदान में महिलाएं रहीं आगे
रून्नीसैदपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ. 519 में से 507 वोटरों ने मतदान किया. यानी 98 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मतदान का आंकड़ा इसका गवाह है. बताया गया है कि 270 महिला व 237 पुरुष वोटरों ने मतदान किया.इन्होंने भी किया मतदान : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर स्थानीय विधायक गुड्डी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रराणी देवी, प्रमुख प्रमुख संगीता देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान व विधानसभा में राजद के पूर्व प्रत्याशी रहे मुखिया राम शत्रुघ्न राय समेत अन्य ने मतदान किया. मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह दलबल के साथ मुस्तैद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें