22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने सीखे भूकंप से बचाव के उपाय

सीतामढ़ी : बच्चों के प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक व सजग करने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देश पर नगरपालिका विद्यालय, भवदपुर के प्रांगण में बच्चों का मॉकड्रिल का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों के देख-रेख में संपन्न हुआ. बच्चों ने भूकंप का झटका महसूस होने पर सावधानी बरतते हुए टेबल व बेंच के नीचे, कमरा के […]

सीतामढ़ी : बच्चों के प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक व सजग करने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देश पर नगरपालिका विद्यालय, भवदपुर के प्रांगण में बच्चों का मॉकड्रिल का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों के देख-रेख में संपन्न हुआ. बच्चों ने भूकंप का झटका महसूस होने पर सावधानी बरतते हुए टेबल व बेंच के नीचे, कमरा के कोना, पिलर के पास, खुले स्थान पर जाने के अलावा 100 व 101 नंबर की उपयोगिता पर सजग प्रस्तुति की. भूकंप, बाढ़, आग, सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षक विधियों की मौखिक प्रस्तुति के वक्त प्रधानाध्यापक विपिन प्रसाद ने प्रयोगिक तौर पर शनिवार को विद्यालय स्तरीय मॉक ड्रिल की सजग प्रस्तुति पर मीना रानी, पुष्पा कुमारी, अलका, नरशमा, रश्मि समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं के सहयोग देने प धन्यवाद दिया. वहीं विद्यालय के बाल सांसदों की मॉक ड्रिल प्रस्तुति देा जिला शिक्षा परियोजना के संभाग मीडिया व आपदा प्रभारी महेशकांत ने विशेष कर जीवन रक्षक विधियों की प्रस्तुति, अग्निशामक यंत्र से झाग का छिड़काव, दुर्घटनाग्रस्त बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया देख कहा कि यह आदर्श प्रस्तुति जिले के सभी विद्यालय को अपनाना चाहिए. उन्होंने मॉक ड्रिल प्रस्तुति, निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकन, वाद-विवाद समेत अन्य प्रतियोगिता की प्रस्तुति बच्चों के बीच नियमित व योजनाबद्ध तरीके से पूरे पखवारा तक विद्यालय में चलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें