22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से मां की मौत, पुत्र जख्मी

फोटो-6 ठनका से जख्मी बालक, 7 टूटा बल्ब दिखाता ग्रामीण– पठनपुरा गांव के वार्ड संख्या-14 में हुई घटना– पुत्र के साथ घर में सोयी थी मृतका जाहिदा खातून– ठनका से घर को भी क्षति, घर में लगा बल्ब टूट कर गिरासुरसंड . थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव के वार्ड संख्या-14 में मंगलवार की रात तेज […]

फोटो-6 ठनका से जख्मी बालक, 7 टूटा बल्ब दिखाता ग्रामीण– पठनपुरा गांव के वार्ड संख्या-14 में हुई घटना– पुत्र के साथ घर में सोयी थी मृतका जाहिदा खातून– ठनका से घर को भी क्षति, घर में लगा बल्ब टूट कर गिरासुरसंड . थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव के वार्ड संख्या-14 में मंगलवार की रात तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पुत्र गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. मृतका जाहिदा खातून(35 वर्ष) स्थानीय मो मतनाउद्दीन अंसारी की पत्नी थी. ठनका से घर को भी क्षति पहुंची है. जानकारी के अनुसार, रात करीब दो बजे तेज बारिश के बीच ग्रामीण रमजान का सेहरी खाने की तैयारी कर रहे थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से जगने की घोषणा की जा रही थी, तभी पहला ठनका गिरा. दूसरा ठनका गिरने से महिला मौके पर दम तोड़ गयी, वहीं पांच वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी झुलस गया. ठनका से महिला की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. बचाव में आये लोग जख्मी पुत्र को निजी क्लिनिक ले गये. मृतका का पति असम में मजदूरी करता है. प्रमुख जावेद इकबाल, उप प्रमुख अब्दुल अहद उर्फ फकीरा, मुखिया नानटुन मुखिया, मो अब्बास ने हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट किया है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि चूंकि मृतका के परिजन पोस्टमार्टम से मना कर दिये हैं, लिहाजा मुआवजा नहीं मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें