सीतामढ़ीः जिला लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक मदनी मुसाफिर खाना में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता फखरूद्दीन अली अहमद व मंच संचालन उपाध्यक्ष एहतशामुल हक ने किया. बैठक में लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज अहमद कैफी, महासचिव महताब आलम, प्रदेश महासचिव मौलत राही, प्रधान महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव रामपुकार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष नगीना देवी, नशीबुल हक, जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, महिला नेत्री सुनैना देवी, अहमदी खातुन व मो आदील हसन समेत अन्य उपस्थित थे.
डॉ कैफी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 24 अक्तूबर को अकलीयत प्रकोष्ठ का राज्यस्तरीय सम्मेलन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होने जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान करेंगे. मौजूद लोगों ने अकलियत साथियों को सम्मेलन में हजारों की संख्या शिरकत करने की अपील की. डॉ कैफी ने कहा कि जिले के अल्पसंख्यक मंत्री शाहिद अली खां है, लेकिन मुसलमानों का छात्रवास नही निर्माण हो सका. ये सरकार अल्पसंख्यकों का हमदर्द बनने का ढ़ोंग कर रही है. प्रदेश प्रधान महासचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है. अब तक अल्पसंख्यकों के लिए प्रखंड से प्रदेश स्तर पर अल्पसंख्यक के पदाधिकारी नही नियुक्त किया गया है. सरकार मुसलमान समुदाय का विकास नही चाहती है. पूर्व विधायक नगीना देवी ने वर्तमान सरकार को कुशासन की सरकार कहा.