21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर घर दस्तक देंगे जदयू के कार्यकर्ता

फोटो-22 परचा पर चर्चा कार्यक्रम में जदयू नेता– जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में परचा पर चर्चा कार्यक्रम– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासनकाल के ऊपर चर्चा– राज्य के सभी जिलों से अव्वल रहेगा सीतामढ़ी : अरुण कुशवाहासीतामढ़ी : जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्पूरी छात्रावास में जिलाध्यक्ष बबलू […]

फोटो-22 परचा पर चर्चा कार्यक्रम में जदयू नेता– जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में परचा पर चर्चा कार्यक्रम– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासनकाल के ऊपर चर्चा– राज्य के सभी जिलों से अव्वल रहेगा सीतामढ़ी : अरुण कुशवाहासीतामढ़ी : जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्पूरी छात्रावास में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल की अध्यक्षता में परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चर्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासनकाल में हुए जनोपयोगी कार्यों के ऊपर विशेष चर्चा हुई. परचा पर चर्चा कार्यक्रम 30 जून तक हर पंचायत के गांव एवं चौपाल पर चलाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश से आये प्रभारी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अवधेश लाल देव ने कहा कि दो जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत 10 घरों में जायेंगे. वह सुबह आठ बजे कार्यक्रम को लांच करेंगे. इसके बाद बिहार के सभी जिलों, पंचायतों, प्रखंडों, गांवों मं आठ से 10 मिनट से जदयू कार्यकर्ता घर घर दस्तक देने का कार्य करेंगे. जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने कहा कि सीतामढ़ी में यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों से अव्वल होगा. कार्यक्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, राणा रणधीर सिंह चौहान, प्रो अमर सिंह, बिकाऊ महतो, फेकन दास, गोपी ठाकुर, बिंदेश्वर कापड़, सुनील मंडल, अजय मंडल, जगन्नाथ साह, शंकर महतो, लक्ष्मी सहनी, भरत मंडल, केश्वर लाल साह समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें