22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय होटलों की सघन तलाशी

सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात नगर के आवासीय होटलों की सघन तलाशी लिया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति के आगमन को भी लेकर गृह मंत्रलय की ओर से प्रशासन को पहले से अलर्ट किया गया था, इसलिए होटलों में तलाशी […]

सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात नगर के आवासीय होटलों की सघन तलाशी लिया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति के आगमन को भी लेकर गृह मंत्रलय की ओर से प्रशासन को पहले से अलर्ट किया गया था, इसलिए होटलों में तलाशी अभियान को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश के आलोक में नगर इंस्पेक्टर गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा के प्रभारी थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी, मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन, नगर थाना के अवर निरीक्षक लालबाबू प्रसाद के साथ एक दर्जन जवानों ने होटल सीतायन, होटल पार्क, होटल विश्रम, होटल अतिथि, होटल राजपति, होटल पंचवटी, होटल सिद्धिविनायक, होटल शिवगंगा, होटल नीलकमल, होटल ट्य़ुलीव, बिहार गेस्ट हाउस, होटल मिनी ताज, होटल सीटीआर समेत अन्य कई होटलों में एक एक कमरे की तलाशी ली गयी.
इन होटलों में संदिग्ध लोगों एवं उसके पास रखे सामान की जांच की गयी. तलाशी में होटल सीतायन के एक कमरे से एक महिला व दो पुरुष को संदिग्ध अवस्था में रहने पर पूछताछ की गयी.
महिला ने स्वयं को नेपाल के जनकपुर की रहनेवाली बतायी है. जांच के बाद महिला व दोनों पुरुष को अलग-अलग कमरों में रखने का निर्देश होटल प्रबंधक को दिया गया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में उक्त जांच की गयी है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण उन व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी, जो योग के दौरान विध्वंस की कार्रवाई सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें