सीतामढ़ीः एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने छापामारी कर शातिर अपराधी मुकेश कुमार को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिले के सोनबरसा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र मुकेश कुमार को मुक्का उर्फ बाबा के नाम से भी जाना जाता है. उसके साथ मेजरगंज थाना क्षेत्र के अंबा खुर्द गांव निवासी बिंदेश्वर बैठा का पुत्र राम स्नेही बैठा उर्फ राहुल, रेहुआ गांव निवासी सिकंदर महतो के पुत्र संतोष कुमार व सोनबरसा थाना क्षेत्र के राजवारा गांव निवासी अमर पासवान के पुत्र शंभु पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी पंकज सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सोनबरसा थानाध्यक्ष विनय भूषण राय, पुपरी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मेजरगंज थानाध्यक्ष अनंत राम, पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र कुमार, सिपाही आलोक कुमार को शामिल किया गया. मंगलवार को सोनबरसा बाजार स्थित बस स्टैंड में छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि मुक्का ने पुलिस को दिये अपने बयान में चार कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मुक्का पर बाजपट्टी थाना में एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने को लेकर कांड संख्या 199/13 दर्ज है. इसी प्रकार रंगदारी व मारपीट को लेकर सोनबरसा थाना कांड संख्या 116/12, 46/13, 81/13 व 83/13 दर्ज है. यहां बता दे कि मुक्का ने गत 14 सितंबर बाजपट्टी थाना के मधुबन-बसहा रोड में पुल के समीप लूटपाट के क्रम में विरोध करने पर आभूषण व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. जख्मी अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए व्यवसायी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था.
घटना के दिन प्रतिदिन की तरह मधुबन गांव निवासी नागेश्वर के पुत्र पुनील कुमार मधुबन बाजार स्थित पवन ज्वेलर्स नामक अपनी दुकान बंद कर अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. पवन मोटरसाइकिल चला रहा था और आभूषण व रुपया, थैला में रख कर पुनील पीछे बैठा था. पुल के समीप पहले से घात लगा कर बैठे मुक्का ने अपने साथियों के सहयोग से पिस्तौल के नोक पर मोटरसाइकिल रोक कर पुनील से थैला छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने पुनील को गोली मार दी थी. घायल स्थिति में भी पुनील ने थैला को पकड़े रखा. थैला छीनने में असफल होने पर अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये. तब तक गोली की आवाज सुन कर एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया मोबाइल संतोष कुमार एवं शंभु पासवान से बरामद कर लिया है.