— अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की बैठक में निर्णय– योग का लाभ देने के लिए तैयार हुई कार्ययोजना– शिक्षण संस्थान एवं आम जन बनेंगे योग में सहभागी सीतामढ़ी : भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के कारण देश भर में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर के गोयनका कॉलेज परिसर में योग दिवस कार्यक्रम मनाने को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की बैठक संयोजक डॉ वसंत कुमार मिश्र के आवास पर संपन्न हुई. इसमें योग दिवस को भव्यता प्रदान करने एवं शहर के सभी लोगों को योग का लाभ लेने के लिए योजना तैयार की गयी है. जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थान एवं आम जनों को सहभागी बनाने का संकल्प लिया गया. संयोजक ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर पांच हजार योग प्रेमी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें योग गुरु द्वारा तड़ासन, उत्कटसान, त्रिकोणासन, पार्श्वकोणासन, उत्तासन एवं विभिन्न योग मुद्राओं की जानकारी दी जायेगी. योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन गोयनका कॉलेज परिसर में प्रात: साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक किया जायेगा. बैठक में मैदान व्यवस्था प्रमुख प्रो राजकुमार गुप्ता, जयकिशोर जी, सुरेश जालान, प्रदीप कुमार मुन्ना, नीतीश भारद्वाज, अजय जी, विजय स्वर्णकार, नीरज कुमार गोयनका, विशाल कुमार, दिनेश जी, राकेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, डिंपू श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
योग में शामिल होंगे पांच हजार शहरवासी
— अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की बैठक में निर्णय– योग का लाभ देने के लिए तैयार हुई कार्ययोजना– शिक्षण संस्थान एवं आम जन बनेंगे योग में सहभागी सीतामढ़ी : भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के कारण देश भर में योग दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement