— संघ के निर्णय से डीएम को कराया गया अवगत– 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन पर है सेविका व सहायिकासीतामढ़ी : जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मांगे नहीं पूरी होने तक पोलियो कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के निर्णय की जानकारी जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. संघ की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता ने डीएम को आवेदन भेज कर पोलियो में कार्य नहीं करने की जानकारी दी है. आवेदन में कहा है कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार हमारी 13 सूत्री मांगों को पूरी नहीं करेगी, तब तक हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छह सेवाएं के अलावे किसी अन्य कार्य में सहयोग या कार्य करने में असमर्थ है. मालूम हो कि छह से आठ जून तक आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने अपना कार्य किया, फिर नौ से 10 जून को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरना, सत्याग्रह एवं उपवास प्रखंड कार्यालय के पास की. उधर जिला आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बैठक हुई, जिसमें बहिष्कार के निर्णय का समर्थन किया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष नगीना देवी, जिला सचिव रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, रीता देवी, वीणा कुमारी, अनिता देवी समेत दर्जनों सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं.
पोलियो कार्य से अलग रहेंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं
— संघ के निर्णय से डीएम को कराया गया अवगत– 13 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन पर है सेविका व सहायिकासीतामढ़ी : जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मांगे नहीं पूरी होने तक पोलियो कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के निर्णय की जानकारी जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement