35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, गश्ती पर उठा सवाल

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वसंत गांव में रविवार रात बड़े व्यवसायी राम नारायण प्रसाद के घर हुई डकैती में कच्छा-बनियान गिरोह के अपराधियों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. गिरोह के बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. दो अलग-अलग जगहों पर 23 मार्च की […]

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वसंत गांव में रविवार रात बड़े व्यवसायी राम नारायण प्रसाद के घर हुई डकैती में कच्छा-बनियान गिरोह के अपराधियों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. गिरोह के बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है.
दो अलग-अलग जगहों पर 23 मार्च की रात महज आधा घंटा के अंतराल पर डकैती की दो घटनाओं ने पुलिस की मुस्तैदी पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया था. पिछले वर्ष डकैतों ने जिले के छह थाना क्षेत्र में 15 डाका कांड को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बढ़ाया था. वहीं इस बार एक साथ दो डाका कांड को अंजाम देकर खुली चुनौती दिया. सोनबरसा के इंदरवा एवं नानपुर के बनौल बाजार में पिछले साल भी डकैतों का कहर बरपा था, इससे ग्रामीणों के साथ व्यवसायियों के दहशत का माहौल कायम हो गया है.
सूत्रों के अनुसार, डाका कांड में सीमावर्ती कच्छा-बनियान गिरोह के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. व्यवसायी राम नारायण प्रसाद ने बताया कि करीब 40 से 45 की संख्या में आये सभी डकैत हथियार व लाठी-डंडा से लैस थे तथा कच्छा और बनियान पहना था. सभी हिंदी और स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. इसी प्रकार 23 मार्च को सोनबरसा थाना के इंदरवा गांव में किसान धरखन महतो के घर कहर बरपाने वाले डकैत भी कुछ इसी प्रकार के हुलिया में आये थे.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
तब एक हीं रात दो डकैती की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया था. नानपुर थाना के बनौल बाजार पर किराना व्यवसायी के घर बेखौफ डकैत डाका डाल रहे थे, वहीं महज पांच सौ गज की दूरी पर कन्या मध्य विद्यालय परिसर में कैंप कर रहे सैप के सशस्त्र जवान आराम फरमा रहे थे.
सोनबरसा में भी पुलिस गश्त पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सोनबरसा थाने की पुलिस घटना की रात इलाके में गश्ती कर रही थी, इसके बाद भी डकैतों ने दु:साहस कर दिया. बनौल में इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों का गुस्सा ङोलना पड़ा था. बाद में सैप के जवानों को हटा दिया गया.
40 वर्ष पूर्व भी हुई थी डकैती
40 वर्ष पहले डकैतों ने व्यवसायी राम नारायण प्रसाद के घर डाका कांड को अंजाम दिया था. डकैतों के हमले में श्री प्रसाद के पिता पलट साह की जांघ में गोली लगी थी. दरभंगा में उनका इलाज कराया गया था. एक डकैत का तब फरसा से हाथ भी काट दिया गया था.
इस वर्ष जिले में डकैती की हुईं घटनाएं
सात जनवरी . नानपुर थाना क्षेत्र के धाभी गांव में सशस्त्र डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी शंभु साह के घर धावा बोल कर नगदी समेत करीब दो लाख की संपत्ति लूट ली.
23 अप्रैल . सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव में किसान धरखन महतो के घर धावा बोल कर डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली.
23 अप्रैल . नानपुर थाना क्षेत्र के बनौल बाजार में धावा बोल कर डकैतों ने किराना व्यवसायी तिलेश्वर प्रसाद के घर से तीन लाख की संपत्ति लूटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें