Advertisement
शादीशुदा निकला दूल्हा, बरात वापस
सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब लड़की वालों को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. दरअसल दूल्हा पहले से शादीशुदा व एक बच्चे का पिता था. इस बात को लड़की वालों से छिपाया गया था. शुक्रवार को शादी से ठीक पहले लड़की […]
सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब लड़की वालों को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. दरअसल दूल्हा पहले से शादीशुदा व एक बच्चे का पिता था. इस बात को लड़की वालों से छिपाया गया था.
शुक्रवार को शादी से ठीक पहले लड़की वालों को जब पता चला तो उग्र हो गये. बरात को वापस लौटा दिया गया. कई वाहनों को व दूल्हा समेत अन्य परिजनों को बंधक बना लिया गया.
शनिवार को पूरे दिन पंचायती के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, बावजूद मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया. दोनों पक्षों के बीच देर शाम जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बरात मुजफ्फरपुर के औराई से आयी थी. हालांकि दोनों पक्ष के बुद्धिजीवियों की मध्यस्थता के बाद सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया है. किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement