35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा दरबार की जमीन पर दलितों ने गाड़ा झंडा

रीगा प्रखंड बना अपराधियों के लिए सेफ जोन सीतामढ़ी : अपराधियों के लिए रीगा सेफ जोन बन गया है. आये दिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अपराधी सरेशाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की भूमिका कमजोर साबित हो […]

रीगा प्रखंड बना अपराधियों के लिए सेफ जोन
सीतामढ़ी : अपराधियों के लिए रीगा सेफ जोन बन गया है. आये दिन बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अपराधी सरेशाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की भूमिका कमजोर साबित हो रही है.
पिछले तीन दिनों में लूट की तीन बड़ी घटनाओं से लोग दहशत में है. 16 मई की शाम अपराधियों ने नजरपुर गांव के पास मोहनी मंडल(मेजरगंज) गांव निवासी गौरी शंकर ठाकुर को जख्मी कर रुपये लूट कर पहली चुनौती दिया था. इसके बाद आठ जून को रीगा-मेजरगंज रोड में टेंपो में सवार शिक्षिका मीनू कुमारी से पर्स छीना गया. शिक्षिका के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों भाग रहे अपराधकर्मी चंदन कुमार एवं विक्रम कुमार को धर दबोचा.
व्यवसायी पिता-पुत्र को मारी गोली
छह जून को रीगा-मेजरगंज रोड में बड़ी घटना को अंजाम देकर दु:साहसी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी नंदलाल साह एवं पुत्र रौशन कुमार को गोली मार कर लूटपाट को अंजाम दिया. बताया जाता है कि भागने के क्रम में बाइक सवार एक अपराधी पेड़ से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
पुलिस इस मामले में अपराधी गिरोह को तलाश रही है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहा है. नौ जून की रात भी कुसमारी गांव के पास एक कंपाउंडर को गोली मार कर जख्मी करने के बाद लूटपाट किया गया.
भाजपा नेता की हत्या से सनसनी
21 फरवरी की शाम अपराधियों ने भाजपा नेता धीरेंद्र कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दिया था.
29 अप्रैल की रात रेवासी गांव में अपराधियों ने श्रीनारायण भगत की पत्नी पिंकी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर सनसनी फैलायी थी.लोगों की माने तो संवेदनशील इलाके में पुलिस गश्त नहीं हो रहा है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें