— मदनपुर-पमरा रोड में बौद्धी देवी स्थान की घटना– बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोश अपराधी– भंडारी से गोशाला चौक स्थित घर लौट रहा था पीडि़त धीरज चौधरीपरसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर-पमरा मुख्य सड़क पर बौद्धी देवी स्थान के पास गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. बिना नंबर की हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने भंडारी (बेलसंड) से घर लौट रहे गोशाला चौक (सीतामढ़ी) निवासी धीरज चौधरी को पिस्तौल का भय दिखा कर होंडा साइन बाइक छीन ली. घटना से बदहवास धीरज अपने साला अमर चौधरी के साथ पमरा चौक पर पहुंच कर मौजूद लोगों को घटना की सूचना दी. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य चंद्र किशोर सहनी ने थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना दी. सूचना के 10 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष लालबाबू यादव पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मदनपुर की ओर भागे हैं. धीरज ने बताया है कि वह अपनी होंडा साइन बाइक(बीआर 30 5507) पर सवार होकर ससुराल भंडारी से घर लौट रहा था. बाइक पर उसका साला अमर चौधरी भी बैठा था. बौद्धी देवी स्थान के पास पहुंचने पर पीछा कर रहे नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. एक अपराधी पिस्तौल तान दिया. इसके बाद बाइक छीन कर भाग निकले. घटना के संबंध में पीडि़त श्री चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
दिनदहाड़े पिस्तौल के बल बाइक छीनी
— मदनपुर-पमरा रोड में बौद्धी देवी स्थान की घटना– बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोश अपराधी– भंडारी से गोशाला चौक स्थित घर लौट रहा था पीडि़त धीरज चौधरीपरसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर-पमरा मुख्य सड़क पर बौद्धी देवी स्थान के पास गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपराधियों ने पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement