19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग से होती है ज्ञान की प्राप्ति

— सद्गुरु कबीर प्रकाट्य समारोह का आयोजन– सद्गुरु कबीर ध्वज के साथ शहर में निकली प्रभातफेरीसीतामढ़ी : 617 साल पुराने संत नरसिंह लाल हिसारिया कबीर महामंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय सद्गुरु कबीर प्रकाट्य समारोह का आयोजन किया गया. महंत रघुनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में मानवीय गुणों को कबीर के पवित्र ग्रंथ […]

— सद्गुरु कबीर प्रकाट्य समारोह का आयोजन– सद्गुरु कबीर ध्वज के साथ शहर में निकली प्रभातफेरीसीतामढ़ी : 617 साल पुराने संत नरसिंह लाल हिसारिया कबीर महामंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय सद्गुरु कबीर प्रकाट्य समारोह का आयोजन किया गया. महंत रघुनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में मानवीय गुणों को कबीर के पवित्र ग्रंथ बीजक में कथित प्रेम एवं मानवीय गुणों को सत्संग के माध्यम से प्रचारित करने का संकल्प कराया गया. प्रवचनकर्ता एवं गायक हीरा साहब, विजय दास किशोरी, जानकी दास, राम बहादुर दास, राम नारायण दास, चैतन्य गोस्वामी, राम मिलन गोस्वामी, भूषण साहब, सूरज दास, विंदेश्वर दास, रामाशीष दास समेत अन्य ने अपने प्रवचन एवं भजन से संतों, श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया. मंच का संचालन करते हुए मोहन साहब ने कहा कि सत्संग से ज्ञान की प्राप्ति होती है और ज्ञानी मानव समाज को ज्ञानदीप से प्रज्वलित कर विश्व में शांति स्थापित करता है. यही कबीर साहब का मुख्य संदेश है. माता-पिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इन्हें साक्षात ईश्वर स्वरूप स्थापित किया. माता पिता हीं इस धरती पर सब कुछ है. उधर, कबीर महामंडल मंदिर के संचालक भूषण दास की अगुआई में गुरु गण, संत, महंत एवं श्रद्धालुओं ने शहर के बुद्धिजीवियों द्वारा सद्गुरु कबीर ध्वज के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें