28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को आयेंगे भाईजी, तैयारी हुई तेज

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेंगे कई प्रदेशों के 350 युवक-युवतियां सीतामढ़ी : आज के गांधी के रूप में देश व विदेशों में ख्याति प्राप्त डॉ एसएन सुब्बा राव के सान्निध्य में शहर स्थित गोयनका कॉलेज में 10 जून से राष्ट्रीय एकता शिविर लगाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. शनिवार को […]

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेंगे कई प्रदेशों के 350 युवक-युवतियां
सीतामढ़ी : आज के गांधी के रूप में देश व विदेशों में ख्याति प्राप्त डॉ एसएन सुब्बा राव के सान्निध्य में शहर स्थित गोयनका कॉलेज में 10 जून से राष्ट्रीय एकता शिविर लगाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. शनिवार को नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के ट्रस्टी अजय पांडेय व डॉ आरसी गुप्ता गोयनका कॉलेज में कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि शिविर का समापन 15 जून को होना है.
एकता व सद्भावना का पढ़ेंगे पाठ
शिविर में 350 राष्ट्र भक्तों को बहुत कुछ सिखने व समझने का मौका मिलेगा. विभिन्न प्रांतों से आने वाले राष्ट्र भक्त एक-दूसरे के प्रांतों के बौद्धिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को जानेंगे व समङोंगे.
इसके अलावा एक-दूसरे का पहनावा, रहन-सहन व खान-पान से भी परिचित होंगे. उन्हें राष्ट्रीय एकता व सद्भावना का पाठ पढ़ने का मौका मिलेगा.
स्वयंसेवकों को भी मिलेगा मौका
शिविर की तैयारी का जायजा लेने के दौरान श्री पांडेय व डॉ गुप्ता के साथ कर्तव्य सेवा संघ के सचिव सुधीर मिश्र, सर्वधीर मिश्र, सदन कुमार साजन, नई उड़ान के अध्यक्ष राजीव कुमार काजू, सचिव रितेश रमण सिंह, रवि वर्मा, क्षितिज के नीरज गोयनका, रामप्रीत झा,
महालक्ष्मी चौधरी, ज्योति कुमारी, अमीता व गौतम दुबे भी मौजूद थे. इस दौरान एसकास के सचिव राजीव कुमार काजू ने बताया कि 350 युवक व युवतियों के अलावा टीम द्वारा कुछ स्वयंसेवकों का चयन किया जायेगा जिन्हें डॉ राव के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता व सद्भावना को जगाने का मौका मिलेगा. शिविर को ले युवक-युवतियों में उत्साह का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें