पुपरी : डीएसपी शैशव यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कांडों का निष्पादन, वारंटी को पकड़ने, अपराधियों पर पैनी नजर रखने व विधान परिषद के चुनाव को ले क्षेत्र में भ्रमण करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिये.
मौजूद पुलिस पदाधिकारियों में क्रमश: सुधीर कुमार, नफीस अहमद, अभिषेक कुमार, मिहिर कुमार, विश्वमोहन राम, जितेंद्र कुमार, श्रीराम ठाकुर व नीतेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
बेलसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर एक मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. इस संबंध में जाफरपुर गांव निवासी मो फूल शरीफ ने कोर्ट परिवाद दायर किया था, जिसमें बेलसंड निवासी मो आलम राइन को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मामला गलत व्यक्ति के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर मारपीट करने का है.