फोटो नंबर- 1 सीतामढ़ी : विधान परिषद चुनाव को ले आचार संहिता लागू हो गयी है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये. इसी के मद्देनजर प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम डीएन मंडल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दलों को आचार संहिता से अवगत कराया गया और इसका पालन करने व कराने को कहा गया. एडीएम श्री मंडल ने कहा कि प्रशासन की बगैर अनुमति के किसी भी दल के नेता व कार्यकर्ता चुनावी बैठक नहीं करेंगे. — सर्किट हाउस में बैठक पर रोकमौके पर प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मंडल ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने निजी काम से कहीं आते-जाते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. चुनावी बैनर व पोस्टर प्रशासन की बिना अनुमति के नहीं लगाना है. यह भी कहा गया कि सर्किट हाउस में किसी भी दल के नेता व कार्यकर्ता बैठक नहीं करेंगे. चुनाव कार्य के लिए वाहन के उपयोग करने की अनुमति सदर एसडीओ देंगे. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी हरि शंकर राम भी मौजूद थे. — तीन दलों के प्रतिनिधि नहीं उक्त बैठक में कांग्रेस, बसपा व सपा के जिलाध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां बैठक के अंत में पहुंचे. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा, जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, राकांपा जिलाध्यक्ष रामबाबू साह, रालोसपा के उपाध्यक्ष दारा सिंह व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिना अनुमति नहीं करेंगे चुनावी बैठक
फोटो नंबर- 1 सीतामढ़ी : विधान परिषद चुनाव को ले आचार संहिता लागू हो गयी है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये. इसी के मद्देनजर प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएम डीएन मंडल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement