— इलाहाबाद बैंक के बहड़ा जाहिदपुर शाखा का मामला पुपरी : नानपुर प्रखंड के बहेड़ा जाहिदपुर निवासी अनिल कुमार मेहता ने इलाहाबाद बैंक के चीफ जोनल मैनेजर को एक आवेदन भेज कर बहेड़ा जाहिदपुर शाखा के प्रबंधक पर कर्तव्यहीनता व ग्राहक को परेशान करने का आरोप लगाया है. बताया है कि उन्होंने अपने खाता नंबर 50151901613 में गत 13 मई को एक एकाउंट पेयी चेक भुगतान के लिए जमा किया. काउंटर पर बैठे कर्मी ने बताया कि 14 दिन बाद भुगतान हो जायेगा, जब गया तो प्रबंधक बोले एक-दो दिन बाद आयें. 21 दिन बाद जाने पर प्रबंधक ने बताया कि अभी चेक क्लियरेंस में नहीं भेजा गया है. एक-दो दिन में भेज देंगे. जिद करने पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि अगर ज्यादा जरूरी है तो वे किसी दूसरे बैंक में अपना चेक जमा करें. यहां कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. जब उनसे पूछा कि चेक पर लाल कलम से कुछ लिखा हुआ है, किसी दूसरे बैंक में कैसे जमा होगा. इस बात पर वे गुस्से में आ गये और कहने लगे कि जब मरजी होगा चेक को क्लियरेंस में भेजेंगे. जहां जाना है जाओ. इधर, इस बाबत शाखा प्रबंधक टिंकू कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है. उन पर लगाया गया आरोप निराधार है.
BREAKING NEWS
जोनल मैनेजर से शाखा प्रबंधक की शिकायत
— इलाहाबाद बैंक के बहड़ा जाहिदपुर शाखा का मामला पुपरी : नानपुर प्रखंड के बहेड़ा जाहिदपुर निवासी अनिल कुमार मेहता ने इलाहाबाद बैंक के चीफ जोनल मैनेजर को एक आवेदन भेज कर बहेड़ा जाहिदपुर शाखा के प्रबंधक पर कर्तव्यहीनता व ग्राहक को परेशान करने का आरोप लगाया है. बताया है कि उन्होंने अपने खाता नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement