— नानपुर थाना में अलग-अलग मामले में तीन प्राथमिकी बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा गांव निवासी जिलेशा खातून ने नानपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर गांव के मो शमीम, मो गुलाब, मो नौसाद, शकीला खातून, मुन्नी खातून व टुन्नी खातून को आरोपित किया है. प्राथमिकी में जिलेशा ने बताया है कि गुरुवार को 10 बजे आरोपित उसके घर पर आया और गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि वह डायन, उसके बच्चे के साथ जादू-टोना करती है और जबरन उसे मैला पिला दिया. — घर में घुस किया छेड़खानी इधर, मुन्नी खातून के आवेदन पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें मुन्नी ने बताया कि ग्रामीण आलमगीर, मो उजाले व अब्दुल कलाम समेत चार लोगों ने उसके घर में घुस कर छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया. — नाबालिग छात्रा का अपहरण उधर, चकौती निवासी कला देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपने 13 वर्षीया नाबालिग पुत्री का अपहरण हो जाने की बात कही है. बताया है कि गत 29 मई को उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी बची मानिकपुर व चकौती गांव के बीच वीरेंद्र सहनी व इंदल सहनी ने उसके बेटी का अपहरण कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
डायन कह कर मैला पिलाया, प्राथमिकी
— नानपुर थाना में अलग-अलग मामले में तीन प्राथमिकी बोखड़ा : प्रखंड के बोखड़ा गांव निवासी जिलेशा खातून ने नानपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर गांव के मो शमीम, मो गुलाब, मो नौसाद, शकीला खातून, मुन्नी खातून व टुन्नी खातून को आरोपित किया है. प्राथमिकी में जिलेशा ने बताया है कि गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement