Advertisement
10 को जुटेंगे 24 प्रदेशों के 350 युवा व युवतियां
सीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज परिसर में आगामी 10 से 15 जून तक राष्ट्रीय एकता युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त शिविर में देश के 24 राज्यों के 350 युवक -युवती भाग लेंगे. शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय युवा परियोजना के निदेशक सह प्रख्यात गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव उर्फ भाई जी एवं […]
सीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज परिसर में आगामी 10 से 15 जून तक राष्ट्रीय एकता युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
उक्त शिविर में देश के 24 राज्यों के 350 युवक -युवती भाग लेंगे. शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय युवा परियोजना के निदेशक सह प्रख्यात गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव उर्फ भाई जी एवं राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक अरविंद पांडेय करेंगे. कर्तव्य सेवा संघ के सचिव सुधीर मिश्र ने बुधवार को बताया कि शिविर में नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, कर्नाटक, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, बिहार समेत 24 प्रदेशों के युवा युवती शांति यात्र से शिविर का शुभारंभ करते हुए सफाई अभियान, अपने-अपने प्रांतों के लोक गीत व लोक नृत्य के माध्यम से प्रतिभा को उजागर करेंगे. वहीं जिले में पहली बार डॉ एसएन सुब्बाराव के सानिध्य में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना का अलख जगायेंगे.
654 डाकुओं ने किया था आत्मसमर्पण
1970 में उन्होंने मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी सेवा आश्रम की स्थापना की. इसकी मदद से स्थानीय युवाओं ने चंबल घाटी में कई बड़ी सड़कों का निर्माण किया. 654 से अधिक डाकूओं ने ऐतिहासिक रूप से आत्मसर्मपण किया. वहीं 1976 से 1980 के दौरान चंबल घाटी में विकास कार्य और 34 राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 15 हजार से अधिक युवा-युवतियों ने भाग लिया.
आयोजन को लेकर संचालन समिति गठित
कर्तव्य सेवा संघ के सचिव सुधीर मिश्र की अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से सर्वधीर मिश्र, राजीव कुमार काजू, नीरज कुमार गोयनका, रितेश रमण सिंह, राजीव कुमार राजू, मणिशंकर सिंह, महालक्ष्मी चौधरी, ज्योति कुमारी, डॉ अर्चना सिंह, रमेश मोहन ठाकुर सदस्य बनाये गये. उक्त लोग शिविर के सफल संचालन, जिला से भाग लेनेवाले स्वयंसेवकों का चयन कर विभिन्न प्रदेशों से आनेवाले युवा-युवतियों से समन्वय स्थापित कर जिला में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना पर कार्य करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement