बेलसंड, सीतामढ़ीः प्रखंड जदयू महिला सेल की अध्यक्ष व जिला परिषद की प्रत्याशी रही शीला देवी की हत्या कर दी गयी है. स्थानीय पुलिस ने हसौर गांव के गुरहन के जंगल से नेत्री का क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उसकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
जानकारी के अनुसार, हसौर गांव निवासी वीरेंद्र पासवान की पत्नी शीला देवी बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकासी कर वापस लौट रही थी. आशंका है कि रास्ते में ही अपराधियों ने कुचल कर उसकी हत्या कर दी है. उसके चेहरे पर जख्म का स्पष्ट निशान है. इंस्पेक्टर विक्रमादित्य प्रसाद ने बताया कि परिजन का बयान लिया जा रहा है. उसके पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि उसकी मां बुधवार को बेलसंड गयी थी, लेकिन वह लौट कर नहीं आयी. उन लोगों को यह लगा कि उसकी मां या तो सीतामढ़ी गयी होगी अथवा बेलसंड में ही रह गयी होगी.
तीन दिन बाद भी वापस नहीं लौटने पर परिजनों को आशंका हुई. उसके पिता बिंदेश्वर पासवान जो मीनापुर (मुजफ्फरपुर) थाना के बरहंडा का चौकीदार भी है, खोजबीन कर रहे थे. खोजबीन के क्रम में हसौर घाट के नजदीक बैंक पासबुक मिलने के बाद परिवार वाले बेचैन हो गये. थोड़ी दूर पर उसका चप्पल भी पड़ा मिला. आगे बढ़ने पर दरुगध से लोग सन्न रह गये. उसका शव पाया मिला. उसका पति व पुत्र रविन व राहुल पुणो में मजदूरी करते हैं. उसके भैंसुर लखींद्र पासवान ने बताया कि बुधवार को उसकी भौजाई कंसार घाट से फोन पर आने की सूचना दी थी, लेकिन उसके बाद मोबाइल पर उससे कोई संपर्कनहीं हुआ.