31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं मिली फसल क्षति-पूर्ति की राशि

नानपुर : पीएनबी के पंडौल शाखा के कर्मियों के गंभीर नहीं होने के चलते प्रखंड के किसानों को अब तक फसल क्षति पूर्ति की राशि नहीं मिल पाया है.गत माह आंधी-तूफान व ओला वृष्टि के चलते प्रखंड के हजारों किसानों का फसल बरबाद हो गया था. किसानों के आवेदन के आलोक में कृषि विभाग की […]

नानपुर : पीएनबी के पंडौल शाखा के कर्मियों के गंभीर नहीं होने के चलते प्रखंड के किसानों को अब तक फसल क्षति पूर्ति की राशि नहीं मिल पाया है.गत माह आंधी-तूफान व ओला वृष्टि के चलते प्रखंड के हजारों किसानों का फसल बरबाद हो गया था. किसानों के आवेदन के आलोक में कृषि विभाग की ओर से क्षति-पूर्ति की राशि भुगतान के लिए 2652 किसानों की सूची व एडवाइस बैंक में भेजा गया था. 20 दिन पूर्व बीडीओ, सीओ व बीएओ ने बताया था कि एडवाइस बैंक को भेज दी गयी है. एक से दो दिन में किसानों के खाते में राशि चली जायेगी, पर बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते अब तक किसी किसान के खाता में राशि नहीं गयी है. इससे किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है. — क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक इस बाबत शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ताया कि स्टाफ की कमी है, जिसके चलते देर हुई है. कहा, कुछ किसानों के खाता में पैसा चला गया है. शेष किसानों के खाता में दो- चार दिन में पैसा पहुंच जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें